इन दिनों रील पर एक बच्चा खूब चल रहा है. उसे बेहद ट्रोल किया जा रहा है, खूब मीम्स बन रहे हैं. मजाक उड़ाते हुए रील बनाई जा रही हैं. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार इस बच्चे का नाम Joby P U Wayanad है. इनकी प्रोफाइल पर मोटिवेशनल स्पीकर लिखा हुआ है. प्रोफाइल स्कैनिंग पर पता चलता है कि ये मलयालम, इंग्लिश और हिंदी में कॉन्टेंट बनाते हैं. लोगों को मोटिवेट करते हैं. पॉजिटिव-नेस का डोज़ देते हैं. हम ज्यादा क्या बताएं आप खुद रील देखिए.
रील्स में कूड़ा कंज्यूम करने वाले मोटिवेट करने वाले बच्चे को बुरी तरह ट्रोल क्यों कर रहे हैं?
Instagram प्रोफाइल से पता चलता है कि Joby P U नाम का ये बच्चा Wayanad का रहनेवाला है. जिस पर लोग क्षेत्रवादी टिप्पणियां तक कर रहे हैं.

ऐसी वीडियोज से इनकी प्रोफाइल भरी हुई है. अब इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो एक क्रिएटर के लिए तो अच्छा है मगर एक बच्चे के लिए ख़राब हो सकता है. क्योंकि इन पर लोग मीम बनाने लगे हैं. और कई मीम्स पर सीमाएं भी लांघी गईं हैं. और ये सब मजाक के नाम पर हो रहा है. एक वीडियो में ये अच्छे संस्कारों की बात कर रहे थे. उस वीडियो के आगे टेक्स्ट लिखा गया, 'मैं ऐसा करता हूं जब मेरे पैरेंटस मुझे criticize करना शुरू करते हैं.

‘आप कब सही थे’ वाले ऑडियो का इस्तेमाल कर लिखा गया कि साइकिल वाले अन्ना ऐसा ही कहते हैं जब मैं उनकी नारियल की चटनी के बारे में बोल दूं.

इस बच्चे की मिमिक्री भी की जाने लगी है.

'इस बच्चे को 3 इडियट्स' फिल्म वाले चतुर का बचपन बताया गया.

ये तो कुछ उदहारण थे कि कैसे लोगों ने अलग-अलग रील्स बनायीं और मखौल उड़ाया गया. मगर बच्चे की रील के कॉमेंट बॉक्स में भी 'स्वघोषित डैंक मीमर्स' पहुंच गए थे और उसे बुली कर रहे थे. रेसिज्म का प्रदर्शन किया. क्षेत्रवादी जोक्स की गंदगी फैलाई.
एक यूजर ने लिखा, “Bro speaking Hindi with sambar” यानी ‘हिंदी में सांभर मिला हुआ है.’

दुनिया का सबसे मजाकिया इंसान बनने की कोशिश की गई और इसी कोशिश में सबसे ओवरयूज्ड मीम टेम्पलेट का इस्तेमाल किया गया और लिखा गया, 'अरे मुंह से इडली निकाल कर बात कर बाबा'

इन सब के अलावा भी कई ऐसे कॉमेंट थे जो बेहद ही ख़राब थे. दक्षिण भारत के लोगों को जो स्टीरियोटाइप किया जाता है, वैसा ही लोग कॉमेंट बॉक्स में लिख रहे थे. ज्यादातर लोग बच्चे की हिंदी में बनाई रील पर ही इस तरह की बातें लिख रहे हैं.
सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक चीज इन दिनों खूब चल रही है. भाषा की बहस. बेंगलुरु समेत कई शहर आलोचना का शिकार बनते हैं. ऐसे में कोई बच्चा अगर अपनी स्थानीय भाषा के साथ-साथ अन्य भाषा में कुछ भी बना रहा है. हर भाषा में लोगों को अच्छी बातें ही बता रहा है, तो हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए.
वीडियो: सोशल लिस्ट : नए वायरल ट्रेंड के निशाने पर बच्चा, हिंदी बोलने की वजह से हुई ट्रोलिंग!