The Lallantop

ज्यादा 'गोरी' होने की वजह से नहीं मिली नौकरी, महिला ने कंपनी का मेल भी दिखाया

कंपनी के ऐसे मेल के पीछे की क्या वजह थी?

post-main-image
महिला ने दावा किया है कि उनके गोरे रंग की वजह से कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)

अप्रेजल की चिठ्ठी का इंतजार हो रहा है. सभी ऑफिसेज़ में. जहां चिठ्ठी आ गई है, वहां से कुछ लोग इस्तीफ़ा भी दे रहे हैं. अगर वो खुश ना हो तो. टर्म्स एंड कंडीशंस अप्लाई. ऐसे में किसी भी इंटरव्यू में रिजेक्ट होने से बहुत दुख होता है. आप रिजेक्ट सैलेरी या फिर कंपनी के टेस्ट में फेल होने की वजह से हो सकते हैं. लेकिन क्या आपको कभी किसी कंपनी ने आपके रंग की वजह से रिजेक्ट किया है? ऐसा एक महिला का साथ हुआ है. ऐसा उन्होंने दावा किया है कि उनके गोरे रंग की वजह से कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है. महिला का पोस्ट वायरल है. 

लिंक्डइन पर ये पोस्ट प्रतीक्षा जिचकर नाम की महिला ने शेयर किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि इंटरव्यू के लास्ट राउंड में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि उनकी स्किन का कलर थोड़ा गोरा है. उन्होंने आगे लिखा, 

“आपने सही पढ़ा है. इंटरव्यू के तीन राउंड थे. पहला असाइनमेंट, दूसरा स्किल्स और तीसरा एक्सपीरियंस. मैं इन सबके लिए फिट नहीं थी क्योंकि मेरी स्किन का कलर टीम के लोगों से गोरा था. हायरिंग मैनेजर टीम मे मतभेद नहीं करना चाहते थे इसलिए मुझे जॉब ऑफर नहीं की गई. मुझे ये सब देखकर बहुत बुरा लगा. यहां हम विविधता के बारे में बाते कर रहे हैं लेकिन हम लोगों को रंग, धार्मिक मान्‍यता, धर्म और कई अन्य चीज़ों के आधार पर आंक रहे हैं.”

पोस्ट में आगे लिखा था कि ऐसा करने से पूरी ब्रांड की छवि ख़राब होती है. पोस्ट में आगे HR टीम के मेल का स्क्रीनग्रैब भी लगाया गया था. जिसमें कंपनी के नाम को छिपा रखा था. मेल में लिखा था,

“हाय प्रतीक्षा, हमारे साथ इंटरव्यू देने और पूरे प्रोसेस के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद. दुर्भाग्य से, इस समय हम इस पोस्ट के लिए आपको नहीं रख सकते. आपकी प्रोफ़ाइल हमारी कंपनी की डिमांड के हिसाब से है. लेकिन हम ऐसी कंपनी हैं जो सबको साथ लेकर चलती है और सबको समान अवसर देती है. आपकी स्किन का रंग मौजूदा टीम के हिसाब से थोड़ा गोरा है, इसलिए हम अपनी टीम में मतभेद नहीं चाहते हैं. और हमने आपको ऑफर न देने का फैसला किया है."

इस पोस्ट को 13,000 से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है और बहुत से लोग इसको शेयर कर रहे हैं. आपकी इस पर क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

नोट-
ये पोस्ट किसी ब्रांड प्रमोशन से भी जुड़ा हो सकता है. हमने यूजर से बात करने के लिए उन्हें लिंक्डइन पर ही मैसेज भेजा था. लेकिन बात नहीं हो सकी.

वीडियो: एअर इंडिया का विस्तारा पर बड़ा ऐलान, TATA ने नौकरियों पर क्या बताया है?