The Lallantop

RCB की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई, लोग बोले- देश पराया छोड़कर आजा...

Vijay Malya RCB: आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट हरा दिया है. इस जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने टीम को X पर बधाई दी है. इस बधाई से ज्यादा उस पर आने वाले कमेंट्स वायरल हैं.

post-main-image
IPL 2025: RCB की जीत पर विजय माल्या का वायरल पोस्ट

IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर ली. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच टीम के पूर्व मालिक और भगोड़े विजय माल्या (Vijay Mallya) ने भी RCB को जीत की बधाई दी है.

माल्या ने कॉमेंटेटर्स पर कसा तंज

विजय माल्या (Vijay Mallya) ने अपने आधिकारिक X अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “KKR पर शानदार जीत के लिए RCB को बधाई. यह सुनकर खुशी हुई कि कॉमेंटेटर्स ने आखिरकार कहा कि आरसीबी ने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी का लाइनअप अपने आप में बहुत कुछ कहता है."

लेकिन विजय माल्या के इस बधाई संदेश को सोशल मीडिया यूजर्स, कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे. उनकी बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत नाम के यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,

"संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…
कि घर कब आओगे, कि घर कब आओगे…"

Viral comment on Vijay Mallya
Viral comment on Vijay Mallya

अधिकतर मामलों में ये देखा गया है कि पब्लिक हॉलीडे के दिन ही विजय माल्या का पोस्ट आया करता है. इस बात की ओर ध्यान आकर्षिक करते हुए एक यूजर ने लिखा, 

"आज तो कोई पब्लिक हॉलिडे भी नहीं है"

Viral comment
Viral comment 

वहीं रेखा गुप्ता नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, 

जब तक पैसा वापस नहीं आएगा, तब तक RCB नहीं जीतेगी

Vijay Mallya post
Vijay Mallya post

वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी नाम के एक X यूजर ने लिखा-

"सर, जल्दी वापस आ जाइये. हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर ट्रॉफी उठाएंगे. टीम, आप और SBI"

The Lallantop: Image Not Available
Voice of humanity comment on Vijay Mallya

सुरेंद्र नाम के एक यूजर ने भी SBI वाले मामले पर लिखते हुए एक पुराने गाने के बोल लिख दिए,

"घर आ जा परदेशी तेरा देश बुलाए रे- SBI बैंक"

SBI related comment on Vijay Mallya
SBI related comment on Vijay Mallya post

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब माल्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. देश छोड़ने के बाद से ही बार-बार लोग उनके ट्वीट्स पर इस तरह की प्रतिक्रिया देते रहते हैं. बता दें कि विजय माल्या मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था. माल्या पर भारत में लगभग 9000 करोड़ के डिफॉल्ट के कई मामले चल रहे हैं. 5 जनवरी 2019 को मुंबई की विशेष अदालत ने माल्या को 'भगोड़ा' घोषित कर दिया था. वहीं एक मामले में 11 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अदालत की अवमानना मामले में चार महीने की जेल की सजा भी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें- IPL के कॉमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे

KKR पर RCB की एकतरफा जीत

कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में शनिवार को IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. RCB की जीत के साथ ही आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो गई. टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और KKR को 174 रन पर ही रोक दिया.

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही आरसीबी को 2 अंक मिल गए हैं. उनका अगला मैच अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मार्च को चेन्नई में होगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : मेरठ हत्याकांड: सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए वीडियो में क्या दिखा? कौन बेवजह ट्रोल हो रहा है?