The Lallantop

एक्स्ट्रा चार्ज पर ड्राइवर-पैसेंजर में जबरदस्त चीख-चिल्लाहट, रकम जानकर माथा पीट लेंगे

झगड़े का वीडियो वायरल है. दोनों की बहस पर लोगों के कॉमेंट्स आ रहे हैं. ये सब ड्रामा हुआ सिर्फ पांच रुपये के लिए, हां मेरे देश के नागरिको, सिर्फ पांच रुपये के लिए!

post-main-image
कॉमेंट्स में कैब सर्विस कंपनी ने ड्राइवर की तरफ़ से माफ़ी भी मांगी है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

ड्राइवर और सवारी के बीच बहस होती रहती है. कभी किराए को लेकर तो कभी लोकेशन पर नहीं छोड़ने पर, तो कभी ड्राइवर के लोकेशन पर नहीं आने पर. लेकिन एक महिला के साथ एक साथ दो कारण हो गए. एक तो किराया और एक लोकेशन पर नहीं छोड़ना. दोनों कारणों पर महिला और कैब ड्राइवर के बीच तगड़ी बहस हो गई. महिला ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब दोनों की बहस पर लोगों के कॉमेंट्स आ रहे हैं. ये सब ड्रामा हुआ सिर्फ पांच रुपये के लिए, हां मेरे देश के नागरिको, सिर्फ पांच रुपये के लिए!

कैब में 5 रुपये का झगड़ा

इंस्टाग्राम पर इस बहस का वीडियो @lafdavlog नाम के पेज़ से शेयर किया गया है. इस अकांउट पर ऐसे कई वायरल वीडियोज़ शेयर किए जाते हैं. वीडियो में ड्राइवर और महिला एक दूसर पर कुछ इस तरह चिल्ला रहे हैं-

"ड्राइवर- 100 रुपये करो.
महिला- क्यों 100 रुपये करूं. मेरी राइड 95 रुपये की है. 
ड्राइवर चिल्लाते हुए- रिकॉर्डिंग करके आप क्या कर लोगी?
महिला- एक्सट्रा पैसे की बात क्यों कर रहे हो आप? 
ड्राइवर- मैंने एक्सट्रा पैसा नहीं मांगा. गाड़ी एक्सट्रा चलेगी तो एक्सट्रा पैसा लगेगा. 
महिला- जहां आप ड्रॉप कर रहे हैं, वो मेरी लोकेशन नहीं है. यहां आप ड्रॉप नहीं कर सकते हैं."

लोग झगड़े में क्या बोल रहे हैं? 

इस पूरे झगड़े में जनता जज बनी हुई है और अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रही है. पहले मज़ाक वाला एक कॉमेंट आपको बता देते हैं. करण नाम के यूजर ने लिखा, 

“ये दोनों पति-पत्नी की तरह क्यों लड़ रहे हैं?”

त्रिशानु दास ने अपना प्वाइंट बताते हुए लिखा, 

“महिला को ऐप पर जो पैसा दिखा रहा है, वही देना चाहिए. उससे ज़्यादा कुछ नहीं. अगर वह आज 5 रुपये देगी तो कल टैक्सीवाला सभी से ज़्यादा पैसा लेगा.”

मोनिश ने इस झगड़े का इल्ज़ाम बिग बॉस पर लगाते हुए लिखा,

“लगता है बिग बॉस देखते हैं दोनों.”

खुशी नाम की यूजर ने ड्राइवर की साइड लेते हुए लिखा, 

“5 रुपये ही तो एक्सट्रा मांग रहा है.”

श्रेयांश नाम के यूजर ने एक नया तरीका बताया, 

“मैं होता तो 5 रुपये एक्सट्रा दे देता, फिर शिकायत करके 100 रुपये रिफंड ले लेता.”

टैक्सी सर्विस ने माफ़ी मांगी

कॉमेंट्स में ही @indrive.in ने ड्राइवर की तरफ़ से माफ़ी मागंते हुए लिखा,

“हमारे पैसेंजर को इतनी तकलीफ़ झेलनी पड़ी, उसके लिए हमें दुख है. ड्राइवर द्वारा किया गया व्यवहार हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर बर्दाश्त नहीं किया जाता है. और हम ऐसी घटनाओं से निपटने के उचित कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे पैसेंजर्स की सेफ्टी हमारे लिए सबसे ऊपर है. हमारी टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले के बारे में पोस्ट करने वाले व्यक्ति से हम आग्रह करते हैं कि वो हमसे संपर्क करे.”

वैसे आपका इस मामले पर क्या कहना है. महिला को 5 रुपये दे देने चाहिए थे या नहीं? हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

ये भी पढ़ें: घर छोड़कर जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, कैब वाले ने सीधे थाने पहुंचा दिया

वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली की वायरल कैब में इतनी मुफ्त सुविधाएं कि गिनते-गिनते थक जाएंगे