पापा की फिल्म जुड़वा 2 में डबल रोल करेंगे वरुण धवन
सलमान खान वाली जुड़वा देखे हो? उसी का सीक्वल है ये. डेविड धवन डायरेक्टर हैं

जुड़वा फिल्म याद है सलमान खान वाली. खूब चली थी अपने टाइम पर. उसका सीक्वल आ रहा है जुड़वा 2 के नाम से. वरुण धवन इसमें लीड रोल करेंगे. लीड रोल मने डबल रोल. इसके डायरेक्टर होंगे वरुण के पापा डेविड धवन. वरुण धवन का ट्वीट देख ल्यो. फोटू के साथ लगाए हैं. https://twitter.com/Varun_dvn/status/696941645338710016