वाराणसी गैंगरेप मामले में अब कुछ नए और चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं. हाल में खबर आई थी कि यहां एक लड़की के साथ कथित तौर पर 23 लड़कों ने एक हफ्ते तक गैंगरेप किया. लेकिन अब पीड़िता की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने केस को नया मोड़ दे दिया है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने गैंगरेप केस की जांच के लिए एक SIT का गठन कर दिया है, और फिलहाल के लिए किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
वाराणसी गैंगरेप केस में नया मोड़, पीड़िता के नए वीडियो-तस्वीरें देखने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक
गौरतलब है कि ये वही गैंगरेप केस है जिसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. लेकिन इन नए दावों के सामने आने के बाद केस ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है.

आजतक से जुड़े रौशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक 17 अप्रैल को दर्जनों की संख्या में आरोपियों के परिजन और रिश्तेदार पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे. उन्होंने पीड़ित युवती की ‘संदिग्ध’ गतिविधि के कुछ वीडियो और फोटो भी उपलब्ध कराए. उन्होंने दावा किया है कि पीड़िता ने जिस अवधि के दौरान अपना गैंगरेप होने का आरोप लगाया है, उसी दौरान वह अपनी मर्जी से आरोपी युवकों के साथ ‘घूमती’ नजर आ रही है.
इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान पीड़िता पर इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करने का भी आरोप लग रहा है. दावा किया जा रहा है कि युवती के अकाउंट से उसी दौरान तमाम फोटो-वीडियो अपलोड किए गए हैं. पीड़िता पर एक और बड़ा आरोप लगा है. आरोपियों के परिजनों का कहना है कि युवती ने खुद इंस्टाग्राम के चैटबॉक्स के जरिये आरोपी बनाए गए युवकों से बात की और उन्हें मिलने के लिए कहा.
गौरतलब है कि ये वही गैंगरेप केस है जिसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. लेकिन इन नए दावों के सामने आने के बाद केस ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है.
पीड़िता की मां की तरफ से दायर की गई तहरीर में आरोप लगा है कि 29 मार्च से 4 अप्रैल तक युवती से '23 लड़कों ने गैंगरेप' किया. आरोप है कि युवती को लगातार एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर युवक उसका रेप करते रहे. दावा किया गया था कि पूरी वारदात के दौरान युवती बदहवास थी. लेकिन अब जो वीडियो-फोटो सामने आए हैं उनसे कुछ सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- स्पर्म की ऐसी रेस होगी, सारी दुनिया लाइव देखेगी, मामला मर्दों से जुड़ा है
दावा किया जा रहा है कि 2 अप्रैल को लड़की ने खुद अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए थे. एक वीडियो उसी कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट के नीचे का है जहां से कथित तौर पर युवती गायब हुई थी. वीडियो की तारीख बताई गई है 31 मार्च, यानी युवती के गायब होने के बाद का फुटेज है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें युवती आरोपी बनाए गए कुछ युवकों के साथ नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि युवती ने ही एक आरोपी जाहिद को खुद मिलने के लिए बुलाया था. जाहिद इस रेस्टोरेंट में काम करता था. दोनों के बीच हुई चैटिंग भी उसी अवधि की बताई जा रही है, जिस दौरान गैंगरेप का आरोप लगा है.
आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच लड़की ने खुद ये वीडियो अपलोड किए हैं. इस दौरान वो वाराणसी के घाटों पर भी 'खुश' दिखाई दे रही है. परिजनों का कहना है कि FIR में कहा गया है कि पीड़िता को बंधक बनाया गया था, लेकिन अब सामने आ रहे वीडियोज़ में ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा. आरोप ये भी है इसी दौरान लड़की अपने एक दोस्त के घर ईद की सेवई भी खाने पहुंची थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने SIT का गठन कर दिया है. इसमें एक DCP, एक लेडी IPS, एक ACP, सर्विलांस टीम, SOG टीम और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर को रखा गया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बनारस गैंगरेप में क्या पता चला? BJP नेता के घर ग्रेनेड हमले में पुलिस को क्या मिला?