The Lallantop

कानपुर: पत्नी के Eyebrow बनवाने पर भड़का पति, वीडियो कॉल पर ही दे दिया 'तलाक'

पुलिस ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर बसना थाने में आरोपी पति, उसकी मां समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इनके ऊपर तलाक के नए कानून के तहत भी FIR दर्ज की गई है. जांच के बाद गिरफ़्तारी की जाएगी.

post-main-image
वीडियो कॉ पर बात करते-करते उसने देखा कि उसकी बेग़ब ने आइब्रो बनवा ली. (फ़ोटो/सांकेतिक/Unplash.com )

एक शख्स ने सऊदी अरब से अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया. बात करने के लिए. बात करते-करते उसने देखा कि उसकी बेगम ने आईब्रो बनवा ली. आरोप है कि शौहर को बीवी का आईब्रो बनवाना इतना नागवार गुजरा कि उसने वीडियो कॉल पर ही तीन तलाक दे दिया. उसने पत्नी से कहा कि वो उसे शादी के बंधन से आज़ाद करता है. अब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शौहर समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की है (Begum Eyebrow Divorce Case).

आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़ मामला कानपुर के कुली बाजार इलाके का है. यहां 17 जनवरी 2022 को गुलसबा का निकाह प्रयागराज के रहने वाले सालिम से हुआ था. सालिम सऊदी अरब में सर्विस करता है. निकाह के बाद वो 30 अगस्त 2023 को वापस सऊदी चला गया. इसके बाद मियां-बीवी की फ़ोन पर बात होने लगी.

रिपोर्ट के मुताबिक़ गुलसबा का आरोप है कि सालिम के जाने के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कार की मांग करने लगे. उसका ये भी कहना है कि सालिम पुराने ख्यालात का है, उसे उसके फैशन से दिक्कत भी थी. यही सब देखकर गुलसबा वापस कानपुर आकर रहने लगी.

ये भी पढ़ें: तीन तलाक दिया, हलाला के लिए भाई से शादी कराई, फिर पत्नी के साथ बहुत गलत किया

‘कहा था ना आईब्रो मत बनवाना’

गुलसबा ने आजतक को बताया,

“मेरे पति को मेरे आईब्रो बनवाने से पहले से दिक्कत थी, लेकिन मैंने सोचा था कि चलो पति हैं इस तरह की नाराजगी तो चलती रहती है. 4 अक्टबूर 2023 को सालिम और मैं वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. उसने (सालिम) ने मेरे चेहरे की तरफ़ देखा और कहा कि तुमने आईब्रो बनवाई है? मैंने कहा कि चेहरा ख़राब लग रहा था. इसलिए आईब्रो सेट करवाई है. बाद में सालिम ने कहा कि तुमने मेरे मना करने के बाद भी क्यों बनवाई. नाराज़ होने लगा और कहा कि मेरे कहने के बावजूद आईब्रो सेट करवाया है, जा आज से तुम्हें शादी के बंधन से आजाद करता हूं.”

गुलसबा ने आगे बताया कि ये सब कहने के बाद सालिम ने वीडियो कॉल पर ही तीन बार ‘तलाक’ दे दिया. और फिर फ़ोन काट दिया. उसके बाद में फ़ोन भी नहीं उठाया. गुलसबा ने जब अपने ससुराल वालों को फ़ोन कर सारी बात बताई तो उन्होनें सालिम का ही पक्ष लिया.

आजतक से बातचीत के दौरान बसई नाका के SP निशंक शर्मा ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर बसना थाने में आरोपी पति, उसकी मां समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है. इनके ऊपर तलाक के नए कानून के तहत भी FIR दर्ज की गई है. जांच के बाद ही गिरफ़्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: एक-एक महीने के अंतर में तीन बार 'तलाक' बोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब क्या कहा?