उत्तराखंड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स के रेप और मर्डर केस का आरोपी राजस्थान से पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने बताया कि उसने नर्स को रास्ते में अकेले जाता देख, उसका रेप किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने नर्स का शव ठिकाने लगाया, फिर उसके पैसे और मोबाइल लेकर भाग गया था.
अब उत्तराखंड में हॉस्पिटल से घर लौट रही नर्स से रेप, गला दबाकर हत्या कर दी गई
31 जुलाई को उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर से लापता नर्स का शव मिला. वहीं आरोपी 14 अगस्त को राजस्थान से पकड़ा गया.

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स बीती 30 जुलाई को ड्यूटी के बाद वापस घर नहीं पहुंची. 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर नर्स की तलाश शुरू की. CCTV फुटेज में 30 जुलाई को नर्स हॉस्पिटल से लौटते समय उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिले के डिबडिबा क्षेत्र में जाती हुई दिखी थी.
गुमशुदा नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया. 8 अगस्त को बिलासपुर के वसुंधरा रोड पर पुलिस को झाड़ियों में लापता नर्स का शव मिला. शव का पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नर्स के साथ रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें- बिहार: 14 साल की लड़की को घर में घुस कर अगवा किया, अगले दिन शव मिला, गैंगरेप का भी आरोप
राजस्थान से पकड़ा गया आरोपीपुलिस ने जब और CCTV फुटेज खंगाले, तो उसमें एक संदिग्ध आदमी दिखा. फुटेज में वो नर्स के पीछे-पीछे जाता हुआ दिख रहा था. इस संदिग्ध आदमी की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें यूपी, हरियाणा और राजस्थान रवाना की गईं.
नर्स का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया था, जांच में मोबाइल का लोकेशन राजस्थान आया. 14 अगस्त को आरोपी राजस्थान के जोधपुर से पकड़ा गया. उसे हिरासत में लेकर रुद्रपुर लाया गया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने नर्स को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था.
ऊधम सिंह नगर के SSP मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया और रेप करने की कोशिश की. जब महिला ने उसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसका रेप किया. इसके बाद, आरोपी ने नर्स का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शव को झाड़ियों में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी नर्स का मोबाइल और 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम धर्मेंद्र कुमार है, जो दिहाड़ी मजदूर है. आरोपी बरेली का रहने वाला है और कभी-कभी उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में दिहाड़ी मजदूरी के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक महिला को पहले से नहीं जानता था. उसने महिला को रास्ते में अकेला देख पूरी घटना को अंजाम दिया.
वीडियो: 'पुलिस पर पत्थर, महिला हॉस्टल में...' कोलकाता मेडिकल कॉलेज में आधी रात उपद्रव, जिम्मेदार कौन?