उत्तराखंड के देहरादून में 12 मार्च को एक कार सवार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक मजदूर बताए गए हैं. हादसे के वक्त वे सड़क किनारे चल रहे थे. तभी एक कार उन्हें और अन्य लोगों को रौंदते हुए निकल गई. घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कार की तलाश में जुटी है.
देहरादून में कार चालक कई लोगों को कुचल कर निकल गया, कम से कम 4 की मौत
कार की प्लेट पर चंडीगढ़ का नंबर था. बताया गया कि हादसे के वक्त उसकी स्पीड करीब 120 किमी प्रति घंटा की रही होगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही थी. तभी कार चालक ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को काफी दूर तक घसीटा.

घटना देहरादून के राजपुर रोड की बताई जा रही है. यहां साईं मंदिर के पास बुधवार रात को तेज रफ्तार से आ रही सिडान कार ने कई लोगों को कुचल दिया. आजतक के अंकित शर्मा के इनपुट के मुताबिक, कार की प्लेट पर चंडीगढ़ का नंबर था. बताया गया कि हादसे के वक्त उसकी स्पीड करीब 120 किमी प्रति घंटा की रही होगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही थी. तभी कार चालक ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को काफी दूर तक घसीटा. इसके बाद भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और एक स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस गाड़ी और उसके चालक की पहचान करने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारे गए सभी मजदूर अयोध्या के रहने वाले थे. एक मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि ये लोग एक ही गांव के थे और देहरादून में मजदूरी करने आए थे.
यह भी पढ़ें:ACP मोहसिन खान सस्पेंड, IIT कानपुर की PhD स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाया था
ये पहली बार नहीं है जब देहरादून में तेज रफ़्तार कार ने लोगों की जान ली हो. नवंबर, 2024 में भी एक ऐसी ही दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई थी.
वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार