The Lallantop

'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था, यूपी के इस नए फ्रॉडिये को पुलिस ने धर लिया

लोगों को फ़ोन कर कहता था कि उनकी लॉटरी लग गई है और अगर वे लखपति बनना चाहते हैं तो फीस का पैसा अकांउट में ट्रांसफर कर दें.

post-main-image
ठग लोगों को लॉटरी लगने और ख़जाना जीतने की स्कीम का लालच देकर फ्रॉड करता था. (फ़ोटो/आजतक)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘करोड़पति’ बनाने के नाम पर पैसे ठगने वाले एक फ्रॉडिये को पकड़ा है. आरोपी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर लोगों को लॉटरी मिलने का लालच देता था. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) टीम ने आरोपी को बाराबंकी से गिरफ़्तार किया है. ठग लोगों को लॉटरी लगने और ख़जाना जीतने की स्कीम का लालच देकर फ्रॉड करता था. 

गिरफ्तार हुए शख्स पर आरोप है कि वह लोगों को फ़ोन कर कहता था कि उनकी लॉटरी लग गई है. और अगर वे लख़पति बनना चाहते हैं तो फीस का पैसा अकांउट में ट्रांसफर कर दें. और फिर लॉटरी का पूरा पैसा ले लें. लालच में आकर कई लोग उसे पैसा ट्रांसफर कर भी देते थे.

आजतक से जुड़े सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के इस नए ठग का नाम मोहम्मद नियाज़ है. STF ने उसे लखनऊ के बाराबंकी के शालीमार मन्नत अपार्टमेंट से गिरफ़्तार किया है. STF को आरोपी मोहम्मद के साथ कई और ठगों की तलाश पहले से ही थी. कुछ दिन पहले एक मुख़बिर ने STF टीम को फ़ोन कर आरोपी की जानकारी के साथ उसका पता बताया था. इसके तुरंत बाद टीम ने उसे वहां जाकर गिरफ़्तार कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी किया है. उसने STF टीम को बताया, 

“मैं लोगों को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फ़ोन करता और कहता था कि उनकी लॉटरी लग गई है. लोग लॉटरी का नाम सुनकर आगे बात सुनते थे. फिर मैं उन्हें कुछ पैसा एक फ़र्जी अकांउट में ट्रांसफर करवाता था. ये पैसा लोग लॉटरी पाने के लालच में ट्रांसफर करते थे. फीस के नाम पर. इसके अलावा मैंने ख़जाना जीतने जैसी तमाम स्कीमें बताकर ठगी की है.”

आरोपी ने आगे ये भी बताया कि उसने फ़र्जी डॉक्यूमेंट से बैंक अकांउट खुलवाए हैं. उन्हीं में वो पैसा ट्रांसफर करवाता था. उसने इन्हीं फ़र्जी डॉक्यूमेंट्स से कई सिम भी ख़रीदी है. इसी सिम के जरिए नेट बैंकिंग से वह अपने अकांउट में पैसे ट्रांसफर कर लेता था.

जानकारी के मुताबिक, STF ने आरोपी के पास से 11 मोबाइल, 4 डेबिट कार्ड, 12 एक्टिवेटेड सिम, 2 पासबुक, बरामद किये हैं. 

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति के सवाल किस टेक्नीक से चुने जाते हैं?