The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UP Lok Sabha Election 2024 Live Results- प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि...

Uttar Pradesh Election Results: आज देशभर की 543 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की 80 सीटें भी शामिल है. इस पेज पर हम आपको UP की एक-एक सीट से जुड़ी सबसे सटीक और सही जानकारी देंगे. कौन नेता, किस सीट से और कितने वोट से आगे चल रहे हैं? ये सब आपको इस पेज पर मिलेगा.

post-main-image
UP Lok Sabha Election Result
LIVE UPDATES
8:03 PM
जून 4, 2024

Mainpuri Lok Sabha Election Results: जीत के बाद डिंपल यादव ने किया जनता का शुक्रिया

Mainpuri Lok Sabha Election Results: मैनपुरी में जीत हासिल करने के बाद  डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए जनता का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा,

“मैं मैनपुरी के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करती हूं. मैनपुरी लोकसभा का विकाश सपा की प्राथमिकता है. यह लोगों की जीत है. उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को पाठ पढ़ाया है.”

7:50 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Result Live: अखिलेश यादव का फर्रूखाबाद में मतगणना में धांधली का आरोप

Uttar Pradesh Lok Sabha Result Live: अखिलेश यादव ने फर्रूखाबाद में मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. कहा कि,

“सपा के सभी कार्यकर्ता व फ़र्रुख़ाबाद के सपा प्रत्याशी, ज़िलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गयी धांधली को लेकर डटे रहें. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है. जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलें. शांति से सही परिणाम घोषित होने या दुबारा मतगणना तक डटे रहें. हमारी जीत कोई छीन नहीं सकता.”

7:32 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि...

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बीच प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा,

“देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं”

7:21 PM
जून 4, 2024

Pratapgarh Lok Sabha Results: रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के गढ़ प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में हारी भाजपा

Kaushambi Lok Sabha Election Results: प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. प्रतापगढ़ में सपा के एस पी सिंह पटेल ने भाजपा के संगम लाल गुप्ता को 66 हजार 206 वोटों से जबकि कौशाम्बी में सपा के पुष्पेन्द्र सरोज ने भाजपा के विनोद सोनकर को 1 लाख 3 हजार 944 वोटों से हराया. इन दोनों सीटों पर रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का प्रभाव माना जाता है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कहीं रघुराज प्रताप ने सपा को मौन समर्थन तो नहीं दिया.

6:28 PM
जून 4, 2024

Mainpuri Lok Sabha Results: डिंपल यादव ने जीती मैनपुरी की जंग, भाजपा के जयवीर को हराया

Mainpuri Lok Sabha Results: मैनपुरी से वर्तमान सांसद डिंपल यादव एक बार फिर चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के जयवीर सिंह को 2 लाख 21 हजार 639 मतों से पराजित किया.

मैनपुरी सपा की परंपरागत सीट है.

 

6:11 PM
जून 4, 2024

Gautam Buddha Nagar Election Results: गौतमबुद्ध नगर में खिला कमल

Gautam Buddha Nagar Election Results: गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने सपा के महेंदर सिंह नागर को 5 लाख 59 हजार 472 वोटों से हरा दिया है. महेश शर्मा को 8 लाख 57 हजार 829 वोट मिले जबकि महेंदर सिंह नागर को 2 लाख 98 हजार 357 वोट मिले.

5:44 PM
जून 4, 2024

Varanasi Lok Sabha Election: PM मोदी वाराणसी से अपना चुनाव जीते

Varanasi Lok Sabha Election Live 2024: PM मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से पराजित किया. दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री के वोट प्रतिशत और जीत के अंतर में कमी आई है. 

5:34 PM
जून 4, 2024

Kaiserganj Lok Sabha Election Results: बृजभूषण के लाल ने कैसरगंज में किया कमाल

Kaiserganj Lok Sabha Election Results: ब्रेकिंग न्यूज है कि बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा चुनाव जीत गए हैं.उन्होने सपा के भगत राम को 1 लाख 48 हजार 843 वोटों से शिकस्त दी है.

5:24 PM
जून 4, 2024

Allahabad Lok Sabha Election: इलाहाबाद में 40 साल बाद कांग्रेस का खाता खुल सकता है

Allahabad Lok Sabha Election: इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रेवती रमण सिंह 54 हजार 501 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के नीरज त्रिपाठी हैं. अगर रेवती रमण सिंह चुनाव जीते तो यह बीते 40 साल में कांग्रेस की पहली जीत होगी. आखिरी बाद 1984 में कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन चुनाव जीते थे.

5:13 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: चुनाव आयोग पर कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें स्टेट यूनिट और उम्मीदवारों से रिपोर्ट मिली है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2:30 बजे के बाद काउंटिंग अपडेट मिलने में देरी हो रही है.

5:05 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का गंभीर आरोप

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर कहा, "उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा."

 

5:02 PM
जून 4, 2024

Nagina Lok Sabha Election: चंद्रशेखर आजाद जीते चुनाव

Nagina Lok Sabha Election: नगीना से आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) के चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के ओम कुमार को हराया.

4:19 PM
जून 4, 2024

Faizabad Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने की थी जिसके सांसद बनने की भविष्यवाणी, फैजाबाद से उसका क्या हुआ?

Faizabad Lok Sabha Election: फैजाबाद से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 42 हजार 548 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के लल्लू सिंह हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद के सांसद बनने की भविष्यवाणी की थी. चुनाव आयोग के अनुसार अवधेश प्रसाद को अभी तक 4 लाख 49 हजार 211 वोट मिल चुका है.

3:33 PM
जून 4, 2024

UP Raebareli Rahul Gandhi Election Result: कांग्रेस नेता राहुल गांधी साढ़े 3 लाख वोटों से आगे

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results: रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांदी 3 लाख 65 हजार 559 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां से राहुल की जीत पक्की मानी जा रही है. उनको 6 लाख 50 हजार 310 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 2 लाख 84 हजार 751 वोट मिले हैं.

2:37 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस है किन 7 सीटों पर आगे ? जानिए

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सात सीटों पर आगे है. इन सीटों में इलाहाबाद से कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह 28 हजार 517 वोटों से आगे हैं. रायबरेली से राहुल गांधी 2 लाख 55 हजार 698 वोटों से आगे हैं. अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा 87 हजार 315 वोटों से आगे हैं. सहारनपुर से  कांग्रेस के इमरान मसूद 1 लाख 04 हजार 525 वोटों से आगे हैं. बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया 1 लाख 51 हजार 039 वोटों से आगे हैं. सीतापुर से कांग्रेस के राकेश राठौड़ 69 हजार 897 वोटों से आगे हैं. वहीं अमरोहा से कांग्रेस के कुंवर दानिश अली 11 हजार 136 वोटों से आगे हैं.

2:29 PM
जून 4, 2024

Amethi Lok Sabha Election: "मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे": प्रियंका गांधी

Amethi Lok Sabha Election: अमेठी में किशोरी लाल शर्मा ने भाजपा पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. ऐसे में प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा  को टैग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,

"किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई"

2:18 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन ने NDA पर बनाई बढ़त

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन ने NDA पर बनाई बढ़त. NDA को 36 सीटों पर बढ़त जबकि INDIA  गठबंधन को 43 सीटों पर बढ़त .

 

 

2:14 PM
जून 4, 2024

Azamgarh Lok Sabha Election: आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव को भारी बढ़त

Azamgarh Lok Sabha Election: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ पर करीब 80 हजार वोटों की बढ़त बना ली है.

12:54 PM
जून 4, 2024

Agra Lok Sabha Election 2024 live: आगरा में कमल खिलने के आसार

Agra Lok Sabha Election 2024 live: आगरा में भाजपा के एस पी सिंह बघेल आगे चल रहे हैं. उन्होंने सपा के सुरेश चंद कर्दम पर करीब 80 हजार वोटों की बढ़त बरक़रार रखी है.

12:39 PM
जून 4, 2024

Eastern UP Lok Sabha Result 2024: पूर्वांचल में सपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई जारी है

Eastern UP Lok Sabha Result 2024: पूर्वांचल में सपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई जारी है. आजमगढ़ सीट से सपा के धर्मेंद्र यादव 47 हजार 960 वोट से आगे चल रहे हैं.  बीजेपी के दिनेश लाल यादव पीछे हैं. बलिया सीट से सपा के सनातन पांडे 12 हजार 527 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के नीरज शेखर पीछे हैं. भदोही सीट से बीजेपी के विनोद कुमार बिंद 19 हजार 385 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी पीछे हैं. देवरिया से बीजेपी के शशांक मणि 22 हजार 211 वोट से आगे  हैं. मुख़्तार अंसारी के प्रभाव वाले गाजीपुर से अफजाल अंसारी 30 हजार 118 वोट से आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक विरासत वाले गोरखपुर  से बीजेपी के रवि किशन 26 हजार354 वोट से आगे चल रहे हैं. महाराजगंज से बीजेपी के पंकज चौधरी 19 हजार 438 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि जौनपुर सीट से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा 5 हजार 830 वोट से आगे हैं.

12:22 PM
जून 4, 2024

Western UP Lok Sabha Election: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की राह मुश्किल

Western UP Lok Sabha Election: कैराना से सपा की इकरा हसन साढ़े 15 हजार वोट से आगे हैं. सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद ने अच्छी बढ़त बनाई हुई है. वह साढ़े 77 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से सपा के हरेंद्र सिंह मलिक करीब 29 हजार वोट से आगे हैं. वहीं बागपत में RLD के राजकुमार सांगवान 51 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
 

12:16 PM
जून 4, 2024

Ghosi Lok Sabha Election 2024: घोसी में सपा के राजीव राय आगे

Ghosi Lok Sabha Election 2024: घोसी से NDA के सहयोगी सुभासपा के अरविन्द राजभर पीछे चल रहे हैं. यहाँ सपा के राजीव राय 14 हजार 789 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

12:09 PM
जून 4, 2024

Kannauj Lok Sabha Election: कन्नौज में अखिलेश की मजबूत बढ़त

Kannauj Lok Sabha Election: कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिद्वंदी भाजपा के सुब्रत पाठक पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली है. अखिलेश यादव 61 हजार 750 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हे अभी तक 1 लाख 82 हजार 60 वोट मिला है.

12:04 PM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Election Results: मोदी सरकार के कई मंत्री अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में मुश्किल में

Uttar Pradesh Election Results Live: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से 45 हजार 718 वोटों से पीछे चल रही हैं.  केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर 57  हजार 762  वोटों से पीछे चल रहे हैं. संजीव बालियान  22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन  ज्योति फतेहपुर में 140 वोटों से पीछे चल रही हैं. 

11:50 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results: UP में कांटे की टक्कर जारी, कहीं INDIA तो कहीं NDA भारी

UP Lok Sabha Election Results: ताजा रुझानों में INDIA गठबंधन को 41 सीटों पर बढ़त. NDA 38 पर आगे.

ये भी पढ़ें: "हम लापता नहीं थे"- रिजल्ट से जस्ट पहले चुनाव आयोग ने किसको जवाब दे दिया?

11:26 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: सुल्तानपुर से सपा के रामभुआल निषाद 10 हजार 695 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की मेनका गांधी पीछे हैं.

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: रामपुर से सपा के मोहिब्बुलाह 42659 वोट से आगे चल रहे हैं. राबर्ट्सगंज सीट से सपा के छोटेलाल 9226 वोट से आगे हैं. सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद 65094 वोट से आगे हैं. संभल सीट से सपा के जिया उर रहमान 7289 वोट से आगे चल रहे हैं. संतकबीरनगर सीट से सपा के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद 45430 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि सुल्तानपुर से सपा के रामभुआल निषाद 10695 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की मेनका गांधी पीछे हैं.

11:22 AM
जून 4, 2024

Amethi Lok Sabha Election: अमेठी में बड़ा उलटफेर, स्मृति ईरानी करीब 30 हजार वोटों से पीछे

Amethi Lok Sabha Election Live: अमेठी में कांग्रेस की बढ़त बढ़ती जा रही है. किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी पर 30 हजार वोटों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

11:17 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Election Result: UP में कांटे की टक्कर जारी. जानिए सीटों का ताजा हाल

UP Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से PM नरेंद्र मोदी 42 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . महाराजगंज से बीजेपी के पंकज चौधरी 8 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . कुशीनगर सीट से बीजेपी के विजय कुमार दुबे 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . देवरिया से बीजेपी के शशांक मणि करीब 13 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . गोरखपुर में रवि किशन साढ़े 16 हजार वोट से आगे हैं . बलिया से सपा के सनातन पांडे करीब 9 हजार वोट से आगे हैं . बीजेपी के नीरज शेखर पीछे हैं. गाजीपुर में अफजाल अंसारी साढ़े 4 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल मुश्किल में हैं . सपा के रमेश चंद बिंद करीब 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं . जबकि जौनपुर में सपा के बाबू सिंह कुशवाहा 5460 वोट से आगे हैं .

11:11 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha: रुझानों में UP में सपा सबसे बड़ी पार्टी

UP Election Results:  सपा अब रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी, 36 सीटों पर आगे. जबकि कांग्रेस 7 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी 34 सीट पर आगे चल रही है. हालिया रुझान के अनुसार वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 34638 वोट से आगे चल रहे हैं. आगरा से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल 24379 वोट से आगे चल रहे हैं. रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी 60901 वोट से आगे चल रहे हैं.  संतकबीरनगर से सपा के पप्पू निषाद 35709 वोट से आगे चल रहे हैं.  कौशांबी में सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज 9628 वोटों से आगे चल रहे हैं. अंबेडकरनगर में सपा के लालजी वर्मा 23810 वोट से आगे चल रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा 23428 वोट से आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव 17199 वोट से आगे चल रहे हैं. कैराना से सपा की इकरा हसन पीछे चल रही हैं. बीजेपी के प्रदीप कुमार 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान पीछे चल रहे हैं. सपा के हरेंद्र मलिक 11 हजार वोट से आगे हैं.

 

10:56 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Results: स्मृति ईरानी और अनुप्रिया पटेल पीछे, PM मोदी और अखिलेश बड़ी बढ़त की ओर

UP Lok Sabha Election Results Live:स्मृति ईरानी अमेठी से जबकि अपना दल (सोनेवाल) की अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर से पीछे चल रही हैं. वही वाराणसी से PM मोदी और कन्नौज से अखिलेश यादव बड़ी बढ़त हासिल करते हिउए दिखाई दे रहे हैं.

10:48 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results 2024: शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत. INDIA गठबंधन दे रहा मजबूत चुनौती

Lok Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में NDA को 289 सीटें. INDIA गठबंधन को 226 सीटों पर बढ़त.

10:43 AM
जून 4, 2024

Azamgarh Lok Sabha Election: आजमगढ़ और रामपुर में सपा आगे

Rampur Election Results: आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव 13412 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. रामपुर से  सपा के मोहिबुल्ला 11 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. 

 

10:40 AM
जून 4, 2024

Amethi Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा की बढ़त बरकरार, स्मृति ईरानी अमेठी में 17775 हजार वोटों से पीछे

Lok Sabha Election: कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा की बढ़त जारी है. भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ताजा रुझानों में अमेठी में 17775 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. 

10:15 AM
जून 4, 2024

Moradabad Lok Sabha Election Results 2024: मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार आगे चल रहीं हैं.

Moradabad Lok Sabha Election Results 2024: मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार रुचि वीरा 10 हजार वोटों से आगे चल रहीं हैं. भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह पीछे चल रहे हैं.

10:13 AM
जून 4, 2024

Bihar 2024 Lok Sabha Election Result Live: पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे, पवन सिंह ने भी बनाई बढ़त

2024 Bihar Lok Sabha Election Counting: बिहार के पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी मीसा भारती 2,329 वोटों से आगे चल रही हैं. मीसा ने भाजपा के रामकृपाल यादव को पछाड़ दिया है. वहीं काराकाट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने बढ़त बना ली है. हालांकि, ये बढ़त 500 वोटों की है. यहां से उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल पीछे चल रहे हैं.

10:11 AM
जून 4, 2024

Amethi Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी अमेठी में 10 हजार वोटों से पीछे

Amethi Lok Sabha Election: अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 10 हजार वोटों से आगे निकल गए हैं. वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं.

10:03 AM
जून 4, 2024

Gorakhpur Lok Sabha Election Results: गोरखपुर से रवि किशन तो मथुरा से हेमा मालिनी आगे.

Mathura Lok Sabha Election Results Live: गोरखपुर से रवि किशन तो मथुरा से हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. गोरखपुर से सपा उम्मीदवार काजल निषाद पीछे चल रही हैं. जबकि मथुरा से कांग्रेस के मुकेश धनगर पीछे चल रहे हैं.

9:56 AM
जून 4, 2024

Pilibhit Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद आगे चल रहे हैं

Pilibhit Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद आगे चल रहे हैं. वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. यहां से सपा उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार हैं. 

9:53 AM
जून 4, 2024

Lucknow Lok Sabha Election Results: लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे

Lucknow Lok Sabha Election Results 2024 Live: राजनाथ सिंह लखनऊ से फिलहाल 4562 वोटों से आगे चल रहें हैं. यहां से सपा के उम्मीदवार रविदाश मेहरोत्रा पीछे चल रहे हैं. 

9:48 AM
जून 4, 2024

Ayodhya Lok Sabha Election Results: फैजाबाद लोकसभा से बीजेपी के लल्लू सिंह आगे

Ayodhya Lok Sabha Election Results: अयोध्या, फैजाबाद लोकसभा से बीजेपी के लल्लू सिंह आगे. सपा पहले से दूसरे स्थान पर पहुंची. लल्लू सिंह 2400 वोट से आगे. ईवीएम की गिनती शुरू. यहां से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद पीछे हैं  

9:41 AM
जून 4, 2024

Phulpur Lok Sabha Election Results: इलाहबाद और फूलपुर दोनों सीटों से सपा आगे

Allahabad Lok Sabha Election Results: इलाहबाद और फूलपुर दोनों सीटों से सपा आगे. इलाहबाद से सपा के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह जबकि फूलपुर से सपा के उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या हैं. 

9:33 AM
जून 4, 2024

Sultanpur Lok Sabha Election: सुल्तानपुर में मेनका गांधी पीछे

UP Election Results Live: सुल्तानपुर से भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. उनका मुकाबला सपा के रामभुआल निषाद से है. 

बिहार के चुनाव नतीजों के लिए क्लिक करें- Bihar Lok Sabha Election 2024 Results Live: बिहार में BJP और RJD में दिलचस्प लड़ाई, रविशंकर प्रसाद पीछे और चिराग पासवान आगे

9:28 AM
जून 4, 2024

Gautam Buddha Election Result Live: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Election Result Live: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. शुरुवाती रुझान में बीजेपी 21006 वोटों से आगे. अभी तक भाजपा के महेश शर्मा को 30931 वोट जबकि सपा के महेंद्र नागर को 9925 वोट मिला है. 
 

9:24 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh Live: वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आगे चल रहें हैं.

Varanasi Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh Live: वाराणसी से बड़ी खबर. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय प्रधानमंत्री मोदी से करीब 6223 वोटों से आगे चल रहें हैं.

9:16 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh Live: अमेठी से स्मृति ईरानी आगे जबकी रायबरेली से राहुल गांधी आगे

Amethi Lok Sabha Election Results: अमेठी से स्मृति ईरानी आगे जबकी रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. 2019 में दोनों एक दूसरे के खिलाफ अमेठी से ही लड़े थे.

9:09 AM
जून 4, 2024

Meerut Lok Sabha Election: मेरठ में सपा आगे, भाजपा पीछे

Meerut Lok Sabha Election Results Live: मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल पीछे चल रहें हैं. यहां से सपा की सुनीता वर्मा आगे चल रहीं हैं.

9:05 AM
जून 4, 2024

UP Lok Sabha Election Results: अभी तक के रुझानों में NDA आगे

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh: अभी तक के रुझानों में NDA आगे. करीब 41 सीटों पर NDA को बढ़त.

 

9:00 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh: कैसरगंज से भाजपा के करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh : कैसरगंज से भाजपा के करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.  करण भूषण का मुकाबला सपा के भगत राम से है. 

8:51 AM
जून 4, 2024

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh : मिर्जापुर से अपना दल आगे चल रही है

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh: मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं.

8:49 AM
जून 4, 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results: फतेहपुर से भाजपा से साध्वी निरंजन ज्योति आगे

Lok Sabha Election Results Uttar Pradesh: फतेहपुर से पोस्टल बैलेट में  भाजपा से साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं. सपा प्रत्यासी नरेश उत्तम पटेल पीछे चल रहे हैं.