The Lallantop

'थूक कर' रोटियां बनाने का एक और वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट अलग लेकिन जगह वही, गाजियाबाद

घटना गाजियाबद के मुरादनगर के ‘नाज चिकन कॉर्नर’ की है. आजतक के मयंक गौड़ के इनपुट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुरादनगर के एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति रोटियों को ‘थूक’ लगाकर बना रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

post-main-image
गाजियाबाद के एक होटल में रोटियों को कथित तौर पर थूक लगाकर बनाने वाले इसरार को ACP लिपि नगायच ने हिरासत में लिया. (तस्वीर:आजतक)
author-image
मयंक गौड़

यूपी के गाजियाबाद में कथित तौर पर थूक लगाकर रोटियां बनाने का एक और मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

यह घटना गाजियाबद के मुरादनगर के ‘नाज चिकन कॉर्नर’ की है. आजतक के मयंक गौड़ के इनपुट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुरादनगर के एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति रोटियों को ‘थूक’ लगाकर बना रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.  

गाजियाबाद के मुरादनगर थाने की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) लिपि नगायच ने बताया,

“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर 17 मार्च को मुरादनागर थाने में पुलिस को एक शिकायत मिली. इसके अनुसार, मुरादनगर के होटल नाज में एक व्यक्ति रोटियों पर थूक लगाता नज़र आ रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इसरार को हिरासत में ले लिया है.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:"जिसने भी औरंगजेब का महिमामंडन किया तो...", छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर CM फडणवीस की बड़ी चेतावनी

हिंदू युवा वाहिनी हुई एक्टिव

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रोटियों पर कथित तौर पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में डाल रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई. गाजियाबाद में हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, “ये थूकने वाली घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि इस तरह की घटनाएं बंद होनी चाहिए.”

गाजियाबद में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ऐसा पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद में इस तरह का मामला सामने आया हो. इससे पहले जनवरी, 2025 में गाजियाबाद के आदर्श नगर में ‘दिल्ली 6 चिकन प्वाइंट’ नाम के रेस्टोरेंट पर रोटी को थूक लगाकर बनाने का आरोप लगा था. तब भी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था.

इससे पहले दिसंबर, 2024 में गाजियाबद के ही मोदीनगर में होटल नाज में रोटियों पर कथित तौर पर थूककर उसे तंदूर में डालने का मामला आया था. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया था. 

वीडियो: Hathras : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड