जब से हर हाथ मोबाइल और सस्ता इंटरनेट आया है, हर किसी को पत्रकार बनने का जुनून सा चढ़ गया है. मौका मिलते ही लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं. इसके फायदे तो बहुत हैं लेकिन थोड़े बहुत नुकसान भी हैं. आज इस बहस में नहीं पड़ेंगे कि क्या फायदा और क्या नुकसान. बात खबर और एक वायरल वीडियो (Social Media Viral Video) की. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी थाने में सोता नजर आ रहा है.
सोते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल किया, DSP ने जवाब से बोलती बंद कर दी!
डीएसपी का रिप्लाई वायरल

इसी पुलिसकर्मी का किसी ने वीडियो बना लिया और शेयर कर दिया. ट्विटर पर ये वीडियो अंकित नाम के एक लड़के ने शेयर किया. अंकित ने कानपुर (उत्तर प्रदेश) के बर्रा थाने में सो रहे दरोगा का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया. साथ में लिखा, ‘आराम बड़ी चीज है. जी भरकर कीजिए. चौकी के अंदर दरोगा जी का सोते हुए वीडियो हुआ वायरल. बर्रा थाना क्षेत्र के यादव मार्केट चौकी का बताया जा रहा है वीडियो.’ पहले आप भी ये वीडियो देखिए…
इस पर पहले तो लोगों ने यूजर को काफी कुछ सुनाया. कहा कि मोबाइल उठाते ही सवाल उठाने लगे. कभी किसी पुलिसवाले की मदद की है? हाल चाल पूछा है?' इसके बाद यूपी पुलिस की ही एक डीएसपी ने उसे वायरल जवाब दे दिया. डीएसपी रैंक पर तैनात अंजली कटारिया ने अंकित को ऐसा रिप्लाई दिया जो काफी वायरल है. अंजलि ने लिखा, 'वीडियो बनाने से अच्छा था कि पूछ लिए होते कि सर, तबीयत तो ठीक है? चाय/कॉफी मंगवाऊं आपके लिए. अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों को दरकिनार कर 24 घंटे ड्यूटी पर पुलिस आपके लिए तैनात रहती है और आप निरा कृतघ्नता का परिचय दे रहे हैं.' देखें अंजलि का ट्वीट…
अब इस मामले पर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं.

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की असल में एक मॉडल निकली!