The Lallantop

मीट काटने वाले चाकू से पागल हमलावर ने बच्चों पर किया खौफनाक हमला, पुलिस ने गोली मारी

घटना New York के पॉश इलाके Brooklyn की है. हमले का पता उस समय चला, जब 11 साल पीड़िता ने खुद को एक कमरे में बंद कर 911 पर कॉल किया. बच्ची ने बताया कि उसके अंकल ने हमला किया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम (NYPD) ने अपार्टमेंट में प्रवेश किया तो हमलावर को खून से सने meat cleaver (मीट काटने वाले चाकू) के साथ पाया.

post-main-image
ब्रुकलिन में मीट क्लीवर से पागल हमलावर ने बच्चों पर किया खौफनाक हमला (फोटो- एजेंसी)

रविवार 6 अप्रैल की सुबह न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके की एक गली में दहशत का माहौल बन गया. जब एक मानसिक रूप से अस्थिर शख्स ने मीट क्लीवर से चार बच्चियों पर हमला कर दिया. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह खूनी हमला बच्चों के एक रिश्तेदार ने ही किया था. जिसे NYPD अधिकारियों ने मौके पर गोली मारकर रोक दिया.

समाचार पत्र न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 10:15 बजे पुलिस को 84वीं स्ट्रीट से एक कॉल आई. मदद की ये गुहार एक 11 साल की घायल बच्ची ने खुद को कमरे में बंद करने के बाद लगाई थी. पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन को बताया कि उसके चाचा ने उसे और उसके भाई-बहनों को चाकू मारा है.

NYPD कमिश्नर जेसिका टिश ने मीडिया को बताया, 

जैसे ही अधिकारी वहां पहुंचे, उन्होंने दरवाजे के पीछे से चीखने की आवाज सुनी और तुरंत दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसे. अंदर एक आदमी खून से सने मीट क्लीवर के साथ खड़ा था, और फर्श पर खून फैला हुआ था.

टिश ने आगे बताया,

 पुलिस ने उसे कई बार हथियार छोड़ने का आदेश दिया, लेकिन उसने मना कर दिया और उनकी ओर बढ़ने लगा. इसके बाद दो अधिकारियों ने सात गोलियां चलाईं, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा और खतरा टल गया.

चारों पीड़ित बच्चों की उम्र 16, 13, 11 और 8 साल है. उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेमोनाइड्स मेडिकल सेंटर ले जाया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनके बचने की उम्मीद है.

हमलावर की पहचान 49 वर्षीय लुन चांग चेन (Lun Chang Chen) के रूप में हुई है, जो संभवतः उसी घर में रहता था. उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- कब्र पर कर रहे थे सेक्स, ऐतिहासिक कब्रिस्तान में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जोड़ा!

पुलिस इस जघन्य हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. एक पड़ोसी मारिया ने कहा, 

मैं खिड़की से देख रही थी, एक लड़की खून से लथपथ बाहर निकली. फिर एक और लड़की आई. दोनों पूरी तरह खून से ढकी हुई थीं. मैं अब भी कांप रही हूं.

घटनास्थल से मिले तस्वीरों में दिख रहा है कि एक लड़की सिर से पैर तक खून में लथपथ थी, और हमलावर को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था. एक अन्य पड़ोसी हुम्बर्ट ह्युएर्ता ने कहा, 

उसे स्ट्रेचर पर बिना शर्ट के, पूरी तरह खून से सना हुआ लाया गया. मुझे नहीं पता वो कौन था, लेकिन पुलिस ने उसे दो बार गोली मारी.

टिश ने बताया कि एक पांचवां बच्चा, एक लड़का, शुरू में घर में था और हमले के दौरान मदद के लिए भागा.

फिलहाल हमें पता है कि वहां पांच बच्चे थे, जिनमें से चार घायल हुए हैं. हमलावर उनके पिता या चाचा हो सकते हैं. मां उस समय घर पर नहीं थीं.

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य लेस्टर चांग ने कहा कि घायलों में से एक बच्ची शायद उनकी बेबीसिटर भी हो सकती है.
 

वीडियो: 'अमेरिका के प्रति भारत बहुत सख्त...' ट्रंप ने भारत पर लगाया 27% टैरिफ, दुनिया के कई और देश भी शामिल