अमेरिका में Yalancia Rosario नाम की एक महिला रहती हैं. उन्हें बेटी हुई है. इसमें क्या खास है? खास ये कि उन्होंने बेटी की चाहत में दस बेटों को जन्म दिया है. उन्होंने अपनी कहानी Social Media पर शेयर की है. यालांसिया को एक स्वस्थ बेटी हुई है. और उनका पूरा परिवार बेटी के आने का जश्न मना रहा है.
बेटी की चाहत में हो गए 10 बेटे, 10वीं कोशिश में पूरी हुई इच्छा, अब मां बोली- 'इसकी बहन भी चाहिए'
इंस्टाग्राम पर यालांसिया का @that_rosario_life नाम से अकाउंट है. यालांसिया 31 साल की हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर बताया है कि वो लंबे समय से एक बेटी चाहती थीं. उन्हें पहले 9 लड़के हुए. फिर वो दसवीं बार प्रेग्रेंट हुई. इस बार उन्हें जुड़वा बच्चे हुए. उनमें से एक लड़का और एक लड़की हुई.

इंस्टाग्राम पर यालांसिया का @that_rosario_life नाम से अकाउंट है. यालांसिया 31 साल की हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर बताया है कि वो लंबे समय से एक बेटी चाहती थीं. लेकिन पैदा हो रहे थे सिर्फ लड़के. हालिया प्रेग्नेंसी से पहले उन्हें 9 लड़के हुए. फिर वो दसवीं बार प्रेग्रेंट हुई. इस बार उन्हें जुड़वा बच्चे हुए. उनमें से एक लड़का और एक लड़की हुई. आखिरकार यालांसिया की बेटी की इच्छा पूरी हुई. लेकिन उनका कहना है कि अब वो अपनी बेटी के लिए एक बहन भी चाहती हैं. इसलिए वो ग्यारहवीं बार भी प्रेग्रेंट होना चाहती हैं.
यालांसिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया गया है कि वो एक बड़ा परिवार चाहती हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे जामिल को जन्म दिया था. जामिल अब 13 साल का है. यालांसिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पूरे परिवार के साथ वीडियोज़ हैं. जिसमें वो लोग कभी गेम खेलते हैं तो कभी साथ खाना खाते हैं. फिलहाल यालांसिया सबसे ज्यादा अपने जुड़वा बच्चों के साथ वीडियोज़ डालती हैं.
इस परिवार की कहानी ने सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिलों में जगह बना ली है. लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
"ये दोनों बहुत सुंदर हैं. एकदम गुड़िया लग रहे हैं."

दूसरे यूजर ने लिखा,
"इन दोनों की आंखें बहुत सुंदर हैं."

तीसरी यूजर ने लिखा,
"ये सभी भाई, बहन की रक्षा करेंगे."

यालांसिया ने अपने अकाउंट पर और भी कई वीडियोज़ शेयर किए हुए हैं, एक में सभी भाई, बहन को गोद में बैठकर बोतल से दूध पिला रहे हैं. तो एक वीडियो में सभी बच्चे डांस कर रहे हैं.
वीडियो: बेटी के नाम पर लड़ा कपल केरल हाई कोर्ट पहुंचा, जज ने क्या आदेश दे दिया?