अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे डी वेंस 21 अप्रैल को अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंच चुके हैं. वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर आए हैं. पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान टैरिफ (Tariff) और द्विपक्षीय व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi-JD Vance Meeting) उप-राष्ट्रपति जे डी वेंस (JD Vance visit to India) के सम्मान में डिनर का आयोजन भी करेंगे. खबरें ये भी हैं कि वेंस इस दौरे पर भारत के ऊपर अमेरिकी रक्षा उपकरण खरीदने के लिए दबाव डाल सकते हैं.
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, पीएम मोदी से मीटिंग में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा
US Vice President India Visit: 4 दिनों की इस यात्रा के दौरान PM Modi और JD Vance की बैठक के दौरान Tariffs और Bilateral Trade जैसे मुद्दों पर चर्चा संभव है. खबरें ये भी हैं कि वेंस भारत पर American Military Equipments खरीदने के लिए दबाव डाल सकते हैं.


वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल ने सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली पालम एयरबेस लैंड किया. यहां वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वेंस के साथ पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) और विदेश विभाग के कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे पर भारत आए हैं.
उप-राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ये वेंस की पहली भारत यात्रा है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ के बीच इस यात्रा को कई मायनों में खास माना जा रहा है. फिलहाल भारत सहित अधिकांश देशों के खिलाफ टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है. भारत और अमेरिका, दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इसमें टैरिफ और व्यापार समेत कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है.

दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं. साथ ही वो पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट के सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा करेंगे. शाम 6:30 बजे वेंस और पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का फोकस द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) समझौते को अंतिम रूप देना है. साथ ही दोनों लीडर्स दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल हो सकते हैं. मीटिंग के बाद पीएम मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंस के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. इस डिनर के बाद उप-राष्ट्रपति वेंस परिवार के साथ जयपुर जाएंगे जहां वो होटल रामबाग पैलेस में ठहरेंगे. मंगलवार, 22 अप्रैल को उप-राष्ट्रपति वेंस राजस्थान के कुछ ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर सकते हैं. इसमें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Site Amber Fort) आमेर किला भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार वेंस दोपहर में जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे.
(यह भी पढ़ें: अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हैं भारतीय खाने के शौकीन, बहुत पसंद है ये डिश)
अगले दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल की सुबह उप-राष्ट्रपति वेंस परिवार के साथ आगरा जा सकते हैं जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे. इसी दिन उनका शिल्पग्राम भी जाने का प्रोग्राम है, जो एक ओपन एयर एम्पोरियम (मार्केट) है. यहां भारत की विभिन्न कलाकृतियां प्रदर्शित की जाती हैं. फिर उसी शाम उप-राष्ट्रपति वेंस के जयपुर वापस लौटने की उम्मीद है.
वीडियो: भारतीयों के डोलो 650 खाने को लेकर अमेरिकी डॉक्टर ने ये कहा