अमेरिका (America) के टेक्सस (Texas) में मंगलवार, 24 मई को एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी (Firing) में 19 छात्र समेत 23 की मौत हो गई. हमला करने वाले के बारे जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि 18 साल के सल्वाडोर रामोस को स्कूल में काफी परेशान किया जाता था. जिस वजह से उसका व्यवहार काफी बदल गया था और अलग-थलग रहने लगा था. जानकारी ये भी सामने आई है कि रामोस ने अपने 18वें जन्मदिन पर दो सेमी-ऑटोमेटिक राइफल खरीदी थीं, जिनकी तस्वीरें उसने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर की थीं.
सोशल मीडिया पर लिखा - "अब जा रहा स्कूल में गोली चलाने" और 19 बच्चों को मार डाला
19 बच्चों के हत्यारे के बारे दोस्तों और साथ काम करने वालों ने चौंकाने वाली बातें बताईं!
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर साल्वाडोर रामोस के कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने कहा कि रामोस को बचपन में भाषण देने में परेशानी होती थी. इस वजह से उसे स्कूल में कई बार बुरी तरह डांटा गया. इस बात को उसके साथ के स्टूडेंट्स उसकी काफी मजाक बनाते थे. इस वजह से उसने कई बार स्कूल छोड़ दिया था. एक पड़ोसी के मुताबिक रामोस के घर का माहौल भी अच्छा नहीं था, अक्सर उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ करता था.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं क्लास तक रामोस के साथ पढ़ी नादिया रेयेस ने बताया,
'रामोस ने कई बार घरेलू झगड़ों की वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली थीं. एक बार उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें पुलिस वाले भी थे, इस वीडियो में रामोस अपनी मां पर बुरी तरह चीख रहा था और कह रहा था कि वे उसे घर से बाहर निकालना चाहती हैं.'
रामोस के एक अन्य सहपाठी ने CNN को बताया,
'स्कूल के दिनों में रामोस को बुरी तरह से धमकाया जाता था और उसका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था. लड़के उससे मजे लेते थे. स्कूल में लड़के उसके कपड़ों और उसके परिवार की वित्तीय स्थिति को लेकर उसे ताने भी मारते थे.'
रामोस को जानने वाले एक पति-पत्नी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया,
'साल्वाडोर रामोस एकांत में रहने वाला गुस्सेबाज और एक गंभीर लड़का था, जिसका बचपन में अपनी मां से झगड़ा हुआ करता था.'
CNN के मुताबिक साल्वाडोर रामोस टेक्सस के एक लोकल रेस्टोरेंट में काम करता था. इस रेस्टोरेंट के मैनेजर एड्रियन मेंडेस ने भी बताया,
रामोस ने गोलीबारी का ऐलान किया था'वह बेहद शांत रहता था. किसी कर्मचारी से ज्यादा मेलजोल नहीं बढ़ाता था. ज्यादा कुछ कहता भी नहीं था. वह बस काम करता था और अपना पेमेंट लेकर चला जाता था.'
टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार को हुई गोलीबारी से जुड़ी एक अहम जानकारी मीडिया की दी. उन्होंने बताया कि सल्वाडोर रामोस ने यूवाल्डे के रॉब एलीमेंट्री स्कूल पर हमला करने से पहले गोलीबारी करने का ऐलान किया था. गवर्नर ने कहा,
'शूटिंग से करीब 30 मिनट पहले रामोस ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट किए थे. रामोस ने पहले पोस्ट में लिखा कि वह अपनी दादी को गोली मारने जा रहा है. उसने दूसरे पोस्ट में उन्हें गोली मारने की जानकारी दी, और अंत में उसने लिखा कि अब वह स्कूल में गोलियां चलाने के लिए जा रहा है.'
बता दें कि टेक्सस में 24 मई को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में साल्वाडोर रामोस गन लेकर घुसा और उसने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें कम से कम 23 लोग मारे गए, जिसमें 19 छोटे बच्चे शामिल हैं. ये बच्चे दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ते थे.
वीडियो देखें : टेक्सास हमला कैसे हुआ?