अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनाव जीतने के लिए कुल 538 सीटों में से 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत है. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) आगे चल रहे हैं. उन्हें 230 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 210 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं. ट्रंप को 52.5 प्रतिशत और हैरिस को 46.3 प्रतिशत वोट मिले हैं.
US Presidential Election: ट्रंप बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति? कमला हैरिस से कांटे की टक्कर
US Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार Donald Trump आगे चल रहे हैं. उन्हें 230 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार Kamala Harris को 210 Electoral Votes मिले हैं.
वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना और कैंटकी जैसी जगहों पर डॉनल्ड ट्रंप को जीत मिली है. वहीं कमला हैरिस को वरमोंट और इलिनोइस जैसे राज्यों में जीत हासिल हुई है.
इस चुनाव में 7 ऐसे राज्य हैं, जिनका निर्णय इस चुनाव में अहम है. इन स्टेट्स को ‘स्विंग स्टेट्स’ कहते हैं. इन स्टेट्स के रिजल्ट ही तय करते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा? इस चुनाव के लिए ये स्टेट्स हैं- एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, विस्कोन्सिन, नेवाडा और मिनेसोटा.
विस्तार से पढ़ें: अमेरिका के इन स्टेट्स के हाथ में है कमला हैरिस और ट्रंप की किस्मत
अगर किसी को जीत नहीं मिली तो…न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला हैरिस और डॉनल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में अगर किसी एक पक्ष को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है. ऐसे अधिकतर मामले अमेरिकी की निचली अदालतों में दर्ज किए जाते हैं. जिन सीटों पर वोट का मार्जिन बहुत कम होता है. वहां आखिरी फैसला कोर्ट का होता है. अगर कोई बहुत बड़ा मामला होता है तो उसमें सुप्रीम कोर्ट दखल देता है.
ऐसा साल 2000 में हुआ था. फ्लोरिडा में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट जीत नहीं मिली थी. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट ने रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में फैसला दिया था.
पिछले पांच चुनावों में से तीन में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है. साल 2020 में 306 इलेक्टोरल वोट्स के साथ जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी पार्टी के जो बाइडन राष्ट्रपति बने थे. पिछले दफे डोनाल्ड ट्रंप को 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे. 2016 में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली थी. 304 इलेक्टोरल वोट्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने थे. 2012 में 332 इलेक्टोरल वोट्स के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा को जीत मिली थी. रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को उस साल 206 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे. 2008 में भी 365 इलेक्टोरल वोट्स के साथ ओबामा को जीत मिली थी. उस साल रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को 173 इलेक्टोरल वोट मिले थे. 2004 के चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली थी. 286 इलेक्टोरल वोट्स के साथ जॉर्ज बुश राष्ट्रपति बने थे. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जॉन केरी को 251 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे.
वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी चुनाव में वोटिंग से पहले ट्रंप और कमला क्या बोले?