The Lallantop

'मजबूत बने रहो, आसान नहीं होगा...', टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप ने US वासियों से कहा

Donald Trump ने नए टैरिफ के जरिए अमेरिका को 'फिर से महान बनाने' का एलान किया है. उन्होंने कहा कि यह 'आर्थिक क्रांति' की शुरुआत है. ट्रंप की नई Tariff Policy का भारत समेत दुनिया भर में असर हो सकता है.

post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर पर कहा कि ये 'आर्थिक क्रांति' की शुरुआत है. (PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार, 5 अप्रैल को दुनिया भर के देशों पर लगाए गए टैरिफ को दोगुना कर दिया. उन्होंने अमेरिकियों को टैरिफ की वजह से आने वाले समय में ज्यादा कष्ट सहने के लिए आगाह किया. इसके बावजूद ट्रंप ने यह भी कहा कि यह एक ऐतिहासिक आर्थिक क्रांति की शुरुआत है. ट्रंप ने वादा किया कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. ट्रंप ने कहा- 

"मजबूत बने रहो. यह आसान नहीं होगा, लेकिन इसका नतीजा ऐतिहासिक होगा."

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में दावा किया कि चीन और अन्य देशों ने अमेरिका के साथ बुरा व्यवहार किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए हम 'आर्थिक क्रांति' की शुरुआत कर रहे हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा,

हम गूंगे और बेबस 'सहन करने वाले' बन कर हैं, लेकिन अब और नहीं. हम पहले से कहीं ज्यादा नौकरियां और बिजनेस वापस ला रहे हैं. पहले से ही पांच ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश है, और तेजी से बढ़ रहा है. यह एक आर्थिक क्रांति है, और हम जीतेंगे. डटे रहो, यह आसान नहीं होगा, लेकिन अंतिम परिणाम ऐतिहासिक होगा. हम करेंगे, अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.

नए टैरिफ के तहत ज्यादातर अमेरिकी इंपोर्ट प्रभावित होगा, यानी अमेरिका में दूसरे देशों से सामान मंगाना महंगा हो जाएगा. लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स जैसे तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और लकड़ी को अस्थायी तौर पर राहत दी गई है. हालांकि, ट्रंप ने तांबे और लकड़ी पर भी जल्द ही टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

ट्रंप के इस कदम के बाद, चीन ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने का एलान कर दिया. इसके अलावा, यूरोपियन यूनियन, जापान और अन्य प्रमुख देशों ने इस कदम पर प्रतिक्रिया दी और चेतावनी दी कि अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है, तो वे भी जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

भारत की बात करें तो ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी ने भारतीय एक्सपोर्ट्स के बीच डर पैदा कर दिया है. 10 फीसदी के बेसलाइन टैरिफ के अलावा 26 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाए जाने से घरेलू सेलर्स को डर है कि उनकी विदेशी बिक्री प्रभावित हो सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले हफ्ते टैरिफ लागू होने से पहले भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत के साथ समाधान निकल सकता है.

मैक्सिको और कनाडा पर नए टैरिफ बेअसर हैं, क्योंकि वे पहले से ही उत्तरी अमेरिका व्यापार समझौते के बाहर हैं. मैक्सिको और कनाडा के सामानों पर अमेरिका ने पहले ही 25 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया था. माना जा रहा है कि अमेरिका के टैरिफ वॉर की वजह से ग्लोबल बिजनेस पर नेगेटिव असर पड़ सकता है और मुद्रास्फीति में इजाफा हो सकता है.

वीडियो: 'अमेरिका के प्रति भारत बहुत सख्त...' ट्रंप ने भारत पर लगाया 27% टैरिफ, दुनिया के कई और देश भी शामिल