The Lallantop

'मेरे पास तरीके हैं तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के... ' ट्रंप ने दुनिया को बता दी अपनी इच्छा

Donald Trump अमेरिका के तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे? उन्होंने खुद दावा किया है कि वह राष्ट्रपति पद (POTUS) के अपने तीसरे टर्म के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी संविधान के हिसाब से ऐसा संभव नहीं है, लेकिन ट्रंप ने कहा है कि उनके पास इसके तरीके हैं.

post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपनी ये नौकरी बहुत पसंद है. यही वजह है कि वह राष्ट्रपति पद (POTUS) के अपने तीसरे कार्यकाल की भी तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका के संविधान के अनुसार ये संभव नहीं है, लेकिन ट्रंप ने दावा किया है कि उनके पास 'तरीके' हैं, जिससे वह तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने उन तरीकों के बारे में नहीं बताया, लेकिन काफी आत्मविश्वास से कहा है कि लोग भी चाहते हैं कि वह तीसरे टर्म के लिए आएं. वह अब तक के किसी भी रिपब्लिकन राष्ट्रपति से ज्यादा पॉपुलर हैं.

इंडिया टुडे के अनुसार, एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि वह अपने तीसरे कार्यकाल के बारे में सोच रहे हैं. इंटरव्यू में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया था. राष्ट्रपति ने इसके जवाब में कहा, 

'मैं तीसरे कार्यकाल के बारे में विचार कर रहा हूं. नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. आप जानते हैं कि ऐसे तरीके हैं, जिससे आप ऐसा कर सकते हैं.' 

डॉनल्ड ट्रंप से जब उन तरीकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इंटरव्यू लेने वाले ने उनके सामने एक काल्पनिक परिदृश्य (Hypothetical Scenario) पेश किया कि क्या ऐसा होगा कि उनके वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस (Vice President JD Vance) राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ें और बाद में सत्ता की बागडोर उन्हें (ट्रंप को) सौंप दें? इस पर ट्रंप ने कहा कि हां ये भी एक तरीका है, लेकिन इसके अलावा और भी हैं. ट्रंप ने कहा, 'बहुत से लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं.' उन्होंने दावा किया कि वह अभी तक के किसी भी रिपब्लिकन राष्ट्रपति से ज्यादा लोकप्रिय हैं.

ट्रंप को ये काम पसंद है

ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह काम (राष्ट्रपति का) बहुत पसंद है. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अपने वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस को कमान नहीं सौंपना चाहेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि अभी इस बारे में सोचना जल्दबाजी होगी. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने अपने तीसरे कार्यकाल के बारे में बात की हो. इससे पहले वह जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट के दौरान और इस महीने की शुरुआत में सेंट पैट्रिक दिवस के एक कार्यक्रम में भी ये बात बोल चुके हैं.

क्या तीसरी बार राष्ट्रपति बन सकते हैं ट्रंप?

साल 1951 में अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन में यह जोड़ा गया था कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ दो बार राष्ट्रपति चुना जा सकता है. नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के संवैधानिक कानून विशेषज्ञ जेरेमी पॉल ने आज तक को बताया कि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है कि ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बन सकें. नोट्रेडेम यूनिवर्सिटी के चुनाव कानून प्रोफेसर डेरेक मूलर ने भी पॉल की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट पद के कार्यकाल की सीमा पार करने के लिए कोई जादुई तरीका नहीं है.

वीडियो: 'मोदी स्मार्ट व्यक्ति हैं...' डॉनल्ड ट्रंप ने पहले तारीफ की, फिर तंज कसते हुए चेतावनी दे डाली