The Lallantop

ट्रंप और पुतिन के बीच 90 मिनट की बातचीत, नतीजा- सीजफायर शर्त के साथ, आगे बातचीत होगी

Donald Trump और Vladimir Putin के बीच फोन कॉल पर बात हुई है. इस बातचीत में दोनों Ukraine में स्थायी शांति बहाल करने की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं. इस बातचीत के बाद यूक्रेन और रूस 30 दिनों के लिए एनर्जी Infrastructure पर हमले को रोकने पर सहमत हुए हैं.

post-main-image
ट्रंप और पुतिन के बीच फोन कॉल पर बात हुई है. ( इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच फोन पर यूक्रेन में युद्ध रोकने को लेकर बात हुई है. वॉइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कम से कम 90 मिनट तक बातचीत हुई है. बातचीत के बाद रूस ने बयान जारी कर यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करने पर सहमति जताई है. 

रूस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डॉनल्ड ट्रंप के इस सुझाव का समर्थन किया है कि यूक्रेन और रूस 30 दिनों के लिए एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोक देंगे.

ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि 19 मार्च को यूक्रेन और रूस 175 युद्धबंदियों की अदला बदली करेंगे. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल 23 यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन भेजा जाएगा. जिनका फिलहाल रूस में उपचार किया जा रहा है. रूस ने मांग की है कि 30 दिनों के युद्धविराम के दौरान यूक्रेन में सेनाओं का मूवमेंट स्थगित रहे.

वॉइट हाउस की ओर से जारी रीडआउट में बताया गया, 

यूक्रेन और रूस ने युद्ध में जो पैसा और मैनपावर खर्च किया है. उसे अपने लोगों की जरूरतों पर खर्च करना बेहतर होगा. यह संघर्ष कभी शुरू नहीं होना चाहिए था. और इसे शांति के ईमानदार और सद्भावनापूर्ण प्रयासों के तहत बहुत पहले ही समाप्त कर दिया जाना चाहिए था.

ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन में होने वाले संभावित सीजफायर के फ्रेमवर्क पर बात हुई. रूस एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सीजफायर पर सहमत हो गया है. इसके अलावा अब रूस और यूक्रेन के बीच ब्लैक सी में सीजफायर और शांति बहाली के लिए पूरी तरह से सीजफायर लागू करने पर आगे बातचीत की जाएगी. वॉइट हाउस ने बताया कि ये बातचीत जल्द ही मिडिल ईस्ट में शुरू होगी.

वॉइट हाउस की ओर से बताया गया कि इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच मिडिल ईस्ट में आपसी सहयोग, भविष्य के टकरावों को टालने और मजबूत द्विपक्षीय संबंध बहाल करने को लेकर भी बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें - Russia-Ukraine War: पुतिन सीज़फायर को राज़ी लेकिन सरका दी ये शर्तें...

रूस की ओर से क्या कहा गया?

ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद क्रेमलिन (रूस) ने एक बयान जारी कर बताया कि युद्ध समाप्त करने के लिए किए जा रहे डॉनल्ड ट्रंप के प्रयासों के लिए पुतिन ने उनको धन्यवाद दिया है. हालांकि पुतिन ने शांति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण शर्त रखी है. उन्होंने यूक्रेन को मिल रही विदेशी सहायता और खुफिया जानकारी शेयर करने पर रोक की मांग की है. रूस ने संघर्ष को बढ़ने से रोकने और राजनीतिक व कूटनीतिक चैनलों से इसके समाधान के लिए काम करने पर सहमति जताई है. लेकिन इससे पहले यूक्रेन को दी जाने वाली विदेशी सहायता पर रोक लगाने की मांग की है.

वीडियो: दुनियादारी: UN में ट्रंप ने पुतिन का साथ दिया, यूक्रेन वॉर कब रुकेगी?