अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने दूतावास के बंद रहने की जानकारी दी है. इसके साथ ही दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया गया है. यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में बताया है कि उसे 20 नवंबर को बड़े हवाई हमले की सूचना मिली है. ऐसे में ऐहतियातन दूतावास बंद रहेगा. अमेरिका के इस कदम से सवाल किया जा रहा है कि क्या रूस, यूक्रेन पर कोई बड़ा हमला करने वाला है.
अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद किया, क्या रूस बड़ा हमला करने वाला है?
यूक्रेन के कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने की सलाह दी गई है.
यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी किए गए एक मैसेज में कहा गया है,
"कीव में अमेरिकी दूतावास को 20 नवंबर को संभावित हवाई हमले की विशेष जानकारी मिली है. सावधानी के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया जाएगा और दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया जा रहा है. अमेरिकी दूतावास अमेरिकी नागरिकों को सलाह देता है कि वे हवाई अलर्ट की घोषणा होने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए तैयार रहें."
यूक्रेन में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को लोकल मीडिया पर नज़र रखने को कहा गया है. उन्हें सलाह दी गई है कि इमरजेंसी की स्थिति में वे यूक्रेनी अधिकारियों के दिए निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका में बनी लंबी दूरी की मिसाइलें दाग दीं, पुतिन ने परमाणु नीति बदल दी
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. यूक्रेन इसकी मांग महीनों से कर रहा था, लेकिन अमेरिका और नेटो के सदस्य देश इसकी इजाज़त नहीं दे रहे थे. अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में 6 अमेरिका निर्मित ATACMS (Army Tactical Missile System) मिसाइलें दागी थीं.
इसके बाद रूस ने इसे लेकर एक बयान जारी किया. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि ये इस बात का संकेत है कि अमेरिका संघर्ष को बढ़ाना चाहता है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 नवंबर को अपनी परमाणु नीति में बदलाव किया है. पुतिन ने एक डिक्री पर साइन किया है, जिसमें इस बात का दायरा तय किया गया है कि मॉस्को किन हालात में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. रूस की परमाणु नीति में बदलाव को अमेरिका के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
वीडियो: दुनियादारी: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को फिर से धमकी दी? अब मिसाइलें नहीं रुकेंगी!