The Lallantop
Logo

क्या वाकई UP पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा अब 20-21 जून को होगी? फैक्ट चैक में पता चल गया

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से जुड़ा एक दावा फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करके कहा जा रहा है कि 17 और 18 फरवरी को निरस्त हुई परीक्षा की नई तारीख आ गई है.

UP पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी. एग्जाम शुरू हुआ और इसी के साथ सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का दावा भी चलने लगा. परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने पेपर निरस्त करने की मांग उठाई. इसको लेकर प्रदर्शन हुए. और फाइनली सरकार ने छात्रों की मांग मान ली और परीक्षा रद्द कर दी. यह घोषणा खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. साथ ही उन्होंने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की बात कही. लेकिन अब इससे जुड़ा एक दावा फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है. दावे के साथ एक नोटिस भी वायरल है. इसको शेयर करके कहा जा रहा है कि 17 और 18 फरवरी को निरस्त हुई, परीक्षा की नई तारीख आ गई है और अब ये 21 और 22 जून को होगी. क्या वाकई यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती की निरस्त परीक्षा अब 21 और 22 जून को होगी? जानने के लिए देखें वीडियो-