The Lallantop
Logo

मंगेश यादव एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर यूपी पुलिस ने क्या सबूत पेश किए?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग जाति या किसी अन्य फैक्टर को देखकर काम नहीं करता है. मंगेश यादव भी सुल्तानपुर लूट में शामिल था. पुलिस के पास उसके शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं. डीजीपी ने सीसीटीवी दिखाकर दावा किया कि मंगेश खुद दुकान में घुसकर लूट कर रहा था.

यूपी में सुल्तानपुर में हुई डकैती में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष लगातार योगी सरकार और उसकी पुलिस पर सवाल उठा रही है. सबसे बड़ा आरोप एनकाउंटर के बाद मंगेश के घरवालों ने लगाया. उनका कहना है कि मंगेश 28 अगस्त को वारदात के दिन सुल्तानपुर में नहीं बल्कि जौनपुर में ही था. लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस गुरुवार को उस वीडियो को लेकर आई, जिसमें दावा है कि डकैती के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का लेकर मंगेश यादव सर्राफा की दुकान के भीतर मौजूद था. यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने तीन वीडियो और दो तस्वीर पेश कीं और सभी आरोपों को निराधार बताया.