रक्तदान (Blood Donation) महादान, यानी किसी जरूरतमंद को खून देना सबसे महान दानों में से है. वो कहते हैं ना कि एक यूनिट खून से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. लेकिन बचाई तो तब जाएंगी, जब कोई खून देगा. बिस्तर पर लेटने भर से रक्तदान हो सकता है क्या? शायद हां, शायद नहीं. बाकी अब अगर आप, यूपी के मुरादाबाद (Moradabad, UP) से BJP मेयर विनोद अग्रवाल का वायरल वीडियो (viral video) देखें. तब शायद आपको इन सवालों के जवाब मिल जाएं.
रक्तदान कर रहे थे मुरादाबाद के मेयर, लेकिन सुई लगाते ही खेला हो गया! वीडियो वायरल है
Moradabad Mayor Viral Video: बीजेपी के एक मेयर के रक्तदान का वीडियो वायरल है .वीडियो में एक शख्स कुछ गुलाबी सी शर्ट पहने दिख रहे हैं. साथ में गहरे रंग की एक पैंट है. क्रीम कलर की जैकेट है. और आस-पास सफेद रंग के कुर्ते में कुछ लोग हैं. एक मेडिकल प्रोफेशनल भी हैं, जो हाथ में सुई लिए तैयार हैं. लेकिन फिर...

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें ये दुर्लभ वाक्या देखने मिला है. एक यूजर ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
ये मुरादाबाद, यूपी के BJP मेयर विनोद अग्रवाल हैं. PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने गए थे. “विशेष रक्तदान” का ये पूरा वीडियो बारीकी से देखिए और समझिए…
वीडियो में एक शख्स कुछ गुलाबी सी शर्ट पहने दिख रहे हैं. साथ में गहरे रंग का एक पैंट है. क्रीम कलर की जैकेट है. और आस-पास सफेद रंग के कुर्ते में कुछ लोग हैं. एक मेडिकल प्रोफेश्नल भी हैं, जो हाथ में सुई लिए तैयार हैं.
जैसे ही वो शख्स को सुई लगाते हैं. कुछ आवाज आती है, चिल्लाने की. शख्स चिल्लाता है और शायद बिना एक बूंद खून दिए उठ जाता है. पहले आप वीडियो देखिए, फिर आगे बात करते हैं.
इस वीडियो के साथ एक और पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा गया, ‘ये मुरादाबाद के मेयर का ट्वीट है. रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया.’
साथ में एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें यूजर का नाम लिखा था, विनोद अग्रवाल - मेयर मुरादाबाद.
पोस्ट में कुछ तस्वीरें थीं, जिनमें कुछ लोग रक्तदान शिविर में नजर आ रहे, साथ में मेयर साहब की भी तस्वीर थी. 17 सितंबर के इस पोस्ट में लिखा था,
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुरादाबाद महानगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया.
साथ में कुछ हैश टैग भी थे. #HappybdayModiji और #Vinodagrawal
ये भी पढ़ें: 30 हजार साल पुराने कंकाल मिले, हमारे पूर्वज इस उम्र में ही हो जाते थे जवान
वीडियो पर कुछ लोग अपनी-अपनी मन की बातें भी छाप रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है. ऐसा रक्तदान तो मैं रोज कर दूं.

एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ फोटो खिचाया और निकल लिए, इसे ही जुमला कहा जाता है.
बाकी इस वीडियो को खबर लिखने तक, एक लाख सत्तर हजार बार देखा जा चुका है. एक हजार चार सौ से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. और करीब 300 लोगों नें इस पर अपने कॉमेंट्स भी रखे हैं.
वीडियो: वर्दी फाड़कर फेंकने वाले ASI Vinod Mishra ने क्या वजह बता दी?