The Lallantop

'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह को नोटिस, बोलीं- 'सरकार BJP की तो सवाल सपा से क्यों पूछूं?'

पुलिस के नोटिस में नेहा से 7 सवाल किए गए हैं. लल्लनटॉप से बातचीत में उन्होंने क्या-क्या कहा?

post-main-image
तस्वीर नेहा सिंह राठोर के गाने यूपी में काबा से ली गई है.

'यूपी में का बा' गाना गाने वाली लोक-गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के घर पुलिस धमक पड़ी. नेहा के ख़िलाफ़ आरोप हैं कि उनके गाने से समाज में ‘वैमनस्य’ फैला है. मंगलवार, 21 फरवरी की रात को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा को एक नोटिस थमाया. नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. जवाब संतोषजनक न होने पर IPC और CrPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें पुलिस उन्हें ये नोटिस दे रही है. वीडियो में नेहा सिंह पुलिसकर्मियों से कहती हैं, ''कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको?''

पुलिस वाले कहते हैं, “आप परेशान कर रही हैं. हम कहां परेशान कर रहे हैं?”

फिर कुछ चर्चा होती है और नेहा नोटिस की कॉपी पर साइन कर देती हैं.

क्या सवाल पूछे गए हैं?

नेहा ने हाल ही में कानपुर देहात कांड पर सवाल उठाए थे. 'यूपी में का बा सीज़न 2' में नेहा सिंह राठौर ने लिखा है, 

'बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है. बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा.'

गाना बहुत चला. वायरल हो गया. और, इसी गाने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है. नोटिस में उनसे ये सवाल पूछे गए हैं:-

- वीडियो में क्या आप ख़ुद हैं या नहीं?

- अगर आप वीडियो में ख़ुद हैं, तो स्पष्ट करें कि क्या ये वीडियो आपने ही अपने यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपलोड किया था या नहीं?

- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आप ही के हैं या नहीं? अगर हां, तो क्या आप ख़ुद इनका इस्तेमाल करती हैं या नहीं?

- वीडियो में जो गीत है, वो आपने ख़ुद लिखा है?

- अगर उक्त गीत आपने ही लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं?

- अगर उक्त गीत किसी और ने लिखा है, तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाई गई या नहीं?

- उक्त गीत से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं?

लल्लनटॉप ने नेहा सिंह राठौर से इस मसले पर बात की. उन्होंने कहा है,

“भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां सबको ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मुझे पहले भी चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें लगा कि मैं डर नहीं रही. तो अब ये नोटिस आई है. मैं गाना गाती हूं और गाती रहूंगी. और, सरकार भाजपा की है, तो सवाल सपा से तो पूछूंगी नहीं!”

इस मसले पर सूबे के प्रमुख विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने भी नेहा का समर्थन किया है. उन्होंने वायरल गाने की पैरोडी लिख ट्वीट किया,

यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा 
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

नेहा सिंह का कहना है कि नोटिस का जवाब देने के लिए वो अपने वकील से बात करेंगी. आजतक से बातचीत में गायिका ने बताया कि पुलिस पहले उनके ससुराल गई. फिर मंगलवार रात 8 बजे आई. नेहा का कहना है,

"मैंने लोक गायिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. पहली बार नहीं है कि मैंने 'यूपी में का बा' करके सवाल पूछा है. मेरे उन सवालों का जवाब आजतक नहीं मिला. उन्हें मिर्ची लग गई. मेरे पति को फोन करके झूठ बोला गया. (पुलिस ने) छात्र बनकर फोन किया. करीब 6 से 7 पुलिस वाले आए थे. मेरी शादी को आठ महीने हुए हैं. मेरे ससुर जी परेशान हो गए हैं."

नेहा ने बताया कि नोटिस में 'ट्रिकी' तरीके से सवाल पूछे गए हैं जिनका जवाब वो देंगी. साथ ही ये भी कहा कि वो आगे भी इसी तरह गाती रहेंगी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या योगी आदित्यनाथ की नहीं सुनते अफसर? क्यों जलती रहीं मां-बेटी और चलता रहा बुलडोजर?