The Lallantop

ईद के लिए मेरठ आए युवकों पर महिला से बाग में 'गैंगरेप' करने का आरोप, चार गिरफ्तार

घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुशावली गांव की है. जहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 31 मार्च को युवकों ने उसे बाग में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

post-main-image
यूपी के मेरठ में चार युवकों पर एक महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप. (तस्वीर:आजतक)

यूपी के मेरठ में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से दो पीड़िता से पहले से परिचित थे.

मेरठ में महिला से गैंगरेप

घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुशावली गांव की है. आजतक के उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 31 मार्च को दो युवकों ने उसे एक बाग में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. उसकी कॉउंसलिंग की जा रही है. 

आरोपियों से पूछताछ में मालूम पड़ा कि वे ईद के मौके पर मुजफ्फरनगर से मेरठ आए थे.

यह भी पढ़ें:मंगेतर को घर छोड़ कर लौट रहे युवक को गुंडों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बोली, 'मंगेतर ने ही पिटवाया'

तीन आरोपी मुजफ्फरनगर के
इस मामले पर मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा,

“मेरठ के सरधना की इकड़ी गांव की रहने वाली एक महिला ने 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत की. उसने कहा कि उसके जानने वाले दो व्यक्ति सरताज और सद्दाम उसको एक बाग में ले गए थे. जहां पर उनके दो और साथी मुशाहिद और माहरूफ मौजूद थे. चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.”

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना में चारो आरोपियों में एक व्यक्ति मेरठ का रहने वाला है, बाकी तीन व्यक्ति मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: कहीं पुलिस से भिड़ंत, कहीं Palestine का झंडा, देश में कैसे मनाई गई ईद?