यूपी के कानपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला अपने घर में बिना कपड़ों के खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली थी. महिला की बेटी ने सबसे पहले अपनी मां को इस हालत में देखा. शाम 6 बजे करीब उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. महिला के परिवार ने हत्या से पहले यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है.
UP के कानपुर में महिला की हत्या, घर में निर्वस्त्र खून से लथपथ मिली, यौन उत्पीड़न का भी आरोप
पीड़िता की बेटी ने अपनी मां का यौन उत्पीड़न होने का डर जाहिर किया. उसने बताया कि उसकी मां की आंख पर चोट का निशान था. उनके पैरों और गर्दन पर भी चोटें आई थीं. पुलिस ने पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला की हत्या 13 नवंबर को हुई. वो अपने घर में एक गर्ल्स हॉस्टल चलाया करती थी. रिपोर्ट में महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि उनके यहां टिफिन देने वाला ही मुख्य आरोपी है. वो 13 नवंबर को उनके घर आया. हालांकि, उन्हें कोई टिफिन नहीं दिया गया. आरोपी ने पीड़िता की बेटी को बाहर भेज दिया. जब वो वापस आई तो उसने देखा कि घर का दरवाजा बंद है. महिला की बेटी ने आगे बताया कि उसने पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति से मदद मांगी. इस बार आरोपी ने दरवाजा खोला. उसकी शर्ट पर खून लगा हुआ था. ये देखकर लड़की डर गई और तुरंत भागकर अपनी मां के पास गई. यहां उसने देखा कि उसकी मां बिना कपड़ों के जमीन पर पड़ी हुई है.
पीड़िता की बेटी ने अपनी मां का यौन उत्पीड़न होने का डर जाहिर किया. उसने बताया कि उसकी मां की आंख पर चोट का निशान था. उनके पैरों और गर्दन पर भी चोटें आई थीं. पुलिस ने पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें- कानपुर में गाय का यौन उत्पीड़न करता दिखा शख्स
बेटी और बेटे के साथ रहती थी महिलामहिला के पति की 5 साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद से ही वो अपनी बेटी और बेटे के साथ रहा करती थी. महिला के दोनों बच्चे नाबालिग हैं. गर्ल्स हॉस्टल चलाने में मदद करने के लिए उसने एक युवक को नौकरी पर रखा था.
ये भी पढ़ें- कानपुर में सौ साल की महिला पर रंगदारी का केस
कानपुर पुलिस के DCP प्रमोद कुमार ने इस मामले के बारे में बताया कि महिला के परिवार ने हत्या की शिकायत कराई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो महिला को पहले से जानता था. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता(IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी के Eyebrow बनवाने पर पति ने वीडियो कॉल पर दिया 'तलाक'
वीडियो: '40-40 मिनट फोन पर बात', कानपुर स्टूडेंट मर्डर में क्या नए अपडेट्स?