उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था. मृतक की पहचान कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से एक आधे पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. इसमें कुलदीप ने अपने इस कदम के पीछे अजीब वजह बताई है.
गाजियाबाद में कैंसर पीड़ित शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, अपनी भी जान ली
मृतक कुलदीप मेरठ का रहने वाला था. वह रियल एस्टेट का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने पहले अपनी पत्नी निष्ठु त्यागी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी और फिर खुद अपना जीवन भी खत्म कर लिया. वारदात के समय घर में कुलदीप के बुजुर्ग पिता और उसके दो बच्चे भी मौजूद थे.

पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उसके परिवार को उसकी बीमारी के बारे में पता नहीं था और वह इलाज के खर्च का बोझ उन पर नहीं डालना चाहता था. एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार,
कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे कैंसर है और उसका परिवार इस बात से अनजान है. उसने यह भी लिखा कि वह इलाज के खर्च से अपने परिवार का बोझ नहीं बनाना चाहता था. इसी मानसिक दबाव की वजह से उसने यह कदम उठाया.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि कुलदीप ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसने और उसकी पत्नी ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, इसलिए उसने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद को मार डाला.
मृतक कुलदीप मेरठ का रहने वाला था. वह रियल एस्टेट का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप ने पहले अपनी पत्नी निष्ठु त्यागी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी और फिर खुद अपना जीवन भी खत्म कर लिया. वारदात के समय घर में कुलदीप के बुजुर्ग पिता और उसके दो बच्चे भी मौजूद थे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसीपी मिश्रा ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है. आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है.
वीडियो: MP में कारोबारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की, ED और BJP पर लगाए उत्पीड़न के आरोप; राहुल गांधी से बच्चों की देखभाल की मांग