The Lallantop

UP बोर्ड : 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द

13 अप्रैल को होगी परीक्षा.

post-main-image
बाएं से दाएं. Up Board की तरफ से जारी किया गया आदेश और एग्जाम देते छात्रों की सांकेतिक फोटो. (फोटो: ट्विटर/आजतक)
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है. जिसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा 30 मार्च को दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी. रद्द होने के बाद अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी. इधर योगी सरकार की तरफ से लीक के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है. पत्रकार आदित्य तिवारी की तरफ से ट्वीट की गई जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की तरफ से दोषियों के खिलाफ NSA लगाने की बात कही गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा को 24 जिलों में रद्द किया गया है. बाकी के 51 जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. लीक हुए प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि 500 रुपये में इस पेपर को बेचा जा रहा था. इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ की तरफ से की जाएगी. यूपी में पहले भी इस तरह के मामलों की जांच एसटीएफ को ही सौंपी गई थी. इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार 30 मार्च को दोपहर की शिफ्ट में होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा सेट 316ED और 316 EI को पेपर लीक होने की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया है. आज दोपहर होने वाली परीक्षा को अब अगली तारीख तक के लिए रद्द कर दी गई है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को इसकी सूचना दे दी गई है. जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई हैं वो हैं- आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आज़मगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, शामली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन जिलों में आनन-फानन में ये परीक्षा रद्द की गई, वहां छात्रों ने जमकर हंगामा काटा. कई जगहों पर परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी की. इन छात्रों का कहना था कि वो काफी तैयारी करने के बाद परीक्षा देने आए थे. साथ ही साथ अचानक से परीक्षा रद्द होने की वजह से उन्हें अपना एक साल बर्बाद होने की चिंता भी सता रही है. इससे एक दिन पहले 29 मार्च को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का संस्कृत का पेपर लीक होने की खबर भी आई थी. ये पेपर 29 मार्च को सुबह 10 बजे होना था. बलिया में खबर फैली थी कि पेपर अचानक से लीक हो गया. हालांकि, अधिकारियों की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया. बाद में बलिया पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की और डीएम ने तीन लोगों की टीम बनाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया. बलिया के DIOS सस्पेंड ACS गृह उत्तर प्रदेश, अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बलिया के DIOS को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच को STF को सौंप दिया गया है. जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ACS आराधना शुक्ला ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है. पेपर लीक मामले में जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. 51 लाख छात्र दे रहे परीक्षा उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी जांच की बात दोहराते हुए कहा है कि पेपर लीक मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई है जो 12 अप्रैल तक चलनी है. कोरोना आने के बाद से पहली बार ऑफलाइन परीक्षा आयोजित हो रही है. 2022 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 51 लाख के करीब है. 10वीं की परीक्षा के लिए 27.83 लाख और 12वीं के लिए 23.91 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.