The Lallantop

इस शादी के मेन्यू में सब कुछ है, पर साथ में जो बातें लिख दीं, लोग खाने से डरेंगे

इस शादी के मेन्यू में सलाद, पनीर पसंदा, रोटी, दाल मखनी, मशरूम, मटन, पापड़, रसगुल्ले, मिठाई आदि सबकुछ है, लेकिन साथ में ऐसा खेल कर दिया गया कि खाने वालों को काफी सोचना पड़ सकता है.

post-main-image
रेडिट पर शेयर किए गए मेन्यू पर अजब-गजब रिएक्शंस आ रहे हैं (PHOTO- Reddit/AI)

आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग होते जा रहे हैं. काफी कम उम्र से ही लोग चीनी कम कर रहे हैं ताकि शुगर लेवल मेंटेन रहे. हालांकि इसमें एक अपवाद है. लोग हर रोज भले ही तेल-मसाले से परहेज करते हों, पर शादी या किसी पार्टी में जाने पर वो भी परहेज करने वाली डिशेज खा लेते हैं. यानी हेल्दी रहने की इस दौड़ में भी कभी-कभार लोग 'चीट मील' (Cheat Meal) खा लेते हैं. लेकिन क्या हो अगर शादी का मेन्यू ही ऐसा बने कि देखते ही इंसान का बीपी बढ़ जाए. माने आए थे ये सोच कर कि आज तो चीट मील है, थोड़ा बहुत तेल-मसाला, कैलोरी से भरपूर खाना खा लें, लेकिन मेन्यू देख कर हिम्मत ही टूट जाए.

ऐसा ही एक शादी का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल है. मेन्यू में डिश के साथ-साथ ये भी लिखा है कि किसमें कितनी कैलोरी है. कहा जा रहा है कि ये मेहमानों की सुविधा के लिए है. इससे उन्हें पता रहेगा कि वो जो भी डिश खा रहे हैं, उसमें कितनी कैलोरी है. माने मेजबान ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि मेहमान एकदम हेल्दी रहें. इस मेन्यू को एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है. मेन्यू की शुरुआत में पहले सभी मेहमानों का स्वागत किया गया है. 5 अप्रैल की डेट है. शुद्ध शाकाहारी लोगों के लिए बिना लहसुन और प्याज की डिश भी है. 

इसके बाद आता है खाना. दिलचस्प बात ये है कि मेन्यू में पहला नंबर पानी का है. सामने लिखा है 0 कैलोरी. इसके बाद सलाद, पनीर पसंदा, रोटी, दाल मखनी, मशरूम, मटन, पापड़, रसगुल्ले, मिठाई आदि है. अब अगर हमें न्यौता मिला होता तो हम तो बिना कैलोरी गिने खा जाते. लेकिन इस हेल्थ की मारी दुनिया के अधिकतर लोग तो ये मेन्यू देख कर ही बिदक जाएंगे. कहेंगे कि साहब, देख कर ही पेट भर गया.

इस पोस्ट पर अजब-गजब तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये जिम जाने वालों का ड्रीम मेन्यू है. इस पर एक यूजर ने रिप्लाई किया है जनाब सिर्फ कैलोरी की जानकारी है, प्रोटीन की नहीं. एक और यूजर ने इस मेन्यू में एक गलती ढूंढ ली. उन्होंने पूछा कि रूमाली रोटी नॉन-वेज कैसे हो गई? इसपर जवाब आया कि असल में ये बंगाली मेन्यू है और राम-नवमी का समय चल रहा है. इस दौरान जो लोग वेज खाते हैं वो ऐसी कोई भी चीज नहीं खाते जिसे आग पर सेंका गया हो. इसलिए उसे नॉन-वेज में रखा गया है.

(यह भी पढ़ें: इको-फ्रेंडली होटल चलाता था कपल, 158 बैरल मल-मूत्र छोड़ गया)

एक जनाब ने तो रसगुल्ले की कैलोरी काउंट पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि आखिर बेक्ड रसगुल्ले में सिर्फ 160 कैलोरी कैसे है? एक ने लिखा कि संदेश में सिर्फ 30 कैलोरी लिखी है जो कि संभव नहीं है. इस मेन्यू की शुरुआत में एक जगह लिखा है, We're here to Celebrate L&T (Love & Togetherness). माने हम यहां प्यार और अपने साथ को सेलिब्रेट करने आएंगे. इस पर एक यूजर ने कहा कि ये देख कर तो मैं असली वाली L&T (कंपनी) जॉइन करना चाहता हूं. इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी अपने घर के किसी फंक्शन में इस तरह के मेन्यू का विकल्प आजमा सकते हैं. तो खूब खाइये, पर कैलोरी का ध्यान रखिए.

वीडियो: सोशल लिस्ट : ट्रेन की पटरी से उठा तो पुलिस उठा ले गई, रील बनाने वाले ये कहानी सुन डर जाएंगे