The Lallantop

'हिंदू मांस तो खाएं, लेकिन ये वाला... ', गिरिराज सिंह ने सलाह दी है

बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में ये बात कही है.

post-main-image
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से अपने धर्म का पालन करने और केवल झटका (Jhatka) मीट खाने के लिए कहा. गिरिराज सिंह ने अपने समर्थकों को हलाल (Halal) मीट खाने के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने को भी कहा. बोले कि हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए.

भाषण के दौरान मंत्री जी ने एक नया बिजनेस मॉडल पेश करते हुए केवल 'झटका' मीट बेचने वाली दुकानें चालू करने की बात भी कही. भाषण को लेकर गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. वो बोले,

सनातन धर्म में बलि प्रथा आदी काल से है. एक मंदिर में धार्मिक ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि वहां बलि प्रथा बंद की जाए. मैं उनसे पूछना चाहता कि आप बकरीद बंद करवा सकते हैं. बलि प्रथा हमारा धर्म है. मैं मुसलिम भाईयों का सम्मान करता हूं. उन्हें प्रणाम करता हूं. उनकी अपने धर्म के प्रति इतनी अटूट आस्था है कि कोई मुसलमान भाई हलाल छोड़ कर कोई दूसरा मीट नहीं खाते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगे बोले,

सनातन हिंदू भाइयों से भी मेरी प्रार्थना है कि आप अपने धर्म की रक्षा के लिए और धर्म का पालन करने के लिए हलाल मीट खाना बंद करें और झटका मीट ही खाएं. ना मिले तो ना खाएं. चाहे कितने ही दिन तक ना मिले. अगर आप खाने लगेंगे तो आपके खाने के लिए लोग दुकानें भी खोल देंगे.

आज तक के मुताबिक, गिरिराज सिंह के बयान पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा,

BJP को 33 हजार का राजनीतिक करंट लगने वाला है. I.N.D.I.A गठबंधन की होने वाली बैठक के नतीजे झटका देंगे. गैर बीजेपी दलों की एकजुटता और वोट का बंटवारा रोका जाना बीजेपी को झटका देगा. जनता अब I.N.D.I.A गठबंधन के जरिए NDA को झटका देने की तैयारी में है. 

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने किया डांस तो गिरिराज सिंह बोले, ‘ठुमके लगा रहीं’, जवाब में महुआ मोइत्रा बोलीं...

कुछ हफ्ते पहले गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार को एक लेटर लिखकर UP की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह ही बिहार में भी 'हलाल' लेबल वाले खाद्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया था.

वीडियो: गिरिराज सिंह ने लालू से क्यों कह दिया, आपके घर में सांप घुसा