The Lallantop

Budget 2025: दवा और मोबाइल फोन तो सस्ते हुए हैं, मगर बजट में ये एक चीज महंगी हो गई

Nirmala Sitharaman ने देश का आम बजट Union Budget 2025 पेश किया है. एलान किया कि 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन किन चीज़ों के दाम सस्ते और महंगे होंगे?

post-main-image
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है. (तस्वीर:PTI)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट (Union Budget 2025) पेश किया है. बजट से आमजन को उम्मीदें और जिज्ञासा दोनों होती हैं. उम्मीदें कि टैक्स सलैब में कितनी छूट मिलेगी और जिज्ञासा कि कौन-कौन से जरूरत के सामान सस्ते-महंगे हुए. वित्त मंत्री ने भारत के आमजनमानस के कौतहूल को शांत कर दिया है. एलान किया कि 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. अब बात क्या सस्ता और क्या महंगा होगा?

मोबाइल फोन, दवाइयां सस्ते होंगे, फ्लैट पैनल डिस्पले महंगा

NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है. निर्मला सीतारमण ने इस दौरान 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है. इसका मतलब कई दवाओं को दाम घटेंगे. इसमें कैंसर से जुड़ी दवाइयां भी शामिल हैं.

उन्होंने इलैक्ट्रॉनिक्स सामानों और इलैक्ट्रैकि गाड़ियों पर भी कस्टम ड्यूटी को घटाने का एलान किया है. इससे स्मार्ट फोन, कैमरा, मोबाइल बैट्री के सस्ते होने की उम्मीद है. इसके अलावा इलेक्ट्रीक गाड़ियों के भी दामों में कमी आने की संभावना है. वित्त मंत्री सीतारमण ने चमड़े के समानों पर आयात शुल्क को घटा दिया है. इससे चमड़े से बने सामनों के दाम घटेंगे.

निर्मला सीतारमण ने बजट में इंटरैक्टिव फ़्लैट पैनल डिस्प्ले (IFPD) पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. मतलब IFPD के दामों में इजाफा होगा. यह एक टच सेंसिटिव स्क्रीन होती है जिस पर ऑन स्क्रीन कॉंटेंट के साथ इंट्रैक्ट किया जाता है. 

यह भी पढ़ें:Budget 2025: MSME और स्टार्ट अप्स में निवेश की सीमा बढ़ी, 10 हजार करोड़ का नया फंड 

सोने और चांदी की कीमतों पर असर

बजट 2025 में वित्त मंत्री ने सोने-चांदी की आयात शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है. साल 2024 के बजट में सोने-चांदी पर 6% आयात शुल्क तय किया गया था. 

वीडियो: खर्चा पानी: आर्थिक सर्वे में क्या बात सामने आई? बजट में कौन से 5 बड़े ऐलान हो सकते हैं?