The Lallantop

UPS Pension Calculation: आखिरी बेसिक सैलरी 80 हजार है तो कितनी पेंशन मिलेगी? आसान भाषा में यूपीएस का सारा गणित

Unified Pension Scheme: UPS के तहत कर्मचारी के परिवार का भी ध्यान रखा गया है. अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा बतौर Family Pension दिया जाएगा.

post-main-image
यूनिफाइड पेंशन स्कीम UPS को मंजूरी (फोटो- आजतक)

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर हर तरफ चर्चा है (Unified Pension Scheme Maths). लोग इसकी तुलना पिछली दो पेंशन स्कीमों OPS और NPS से कर रहे हैं. तमाम गणित लगाकर समझा जा रहा है कि कौन सी स्कीम ज्यादा फायदेमंद है. कई लोगों के मन में सवाल है कि नई स्कीम UPS के तहत एक कर्मचारी को कितनी पेंशन मिलेगी.

UPS की गणित को सबसे आसान तरीके से उदाहरण के जरिए समझ लेते हैं.

मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलेरी 80 हजार रुपये है (ये 12 महीने रिटायरमेंट वाले साल के ही होंगे). तो UPS के तहत रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को 80 हजार रुपये का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. ये हो गया 40 हजार रुपये. इसके साथ DA (डीयरनेस अलावेंस) अलग से दिया जाएगा.

80 हजार रुपये एवरेज बेसिक सैलेरी= 80,000 रुपये का 50% + डीआर = 40,000 रुपये + DA प्रति माह

UPS के तहत कर्मचारी के परिवार का भी ध्यान रखा गया है. अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा. इस हिसाब से...

40 हजार पेंशन पर फैमिली पेंशन= 40,000 रुपये का 60% + डीआर = 24000 रुपये + DA प्रति माह

UPS के तहत कर्मचारियों को महंगाई इंडेक्सेशन का फायदा भी मिलेगा. मतलब महंगाई के हिसाब से डियरनेस रिलीफ (DR) का पैसा मिलेगा जो कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-W) पर आधारित होगा. ग्रैच्युटी के अलावा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एक लंपसम रकम भी दी जाएगी. इसका कैल्कुलेशन कर्मचारियों के हर 6 महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 10वें हिस्से के रूप में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NPS और OPS से कितनी अलग है UPS? इस पेंशन स्कीम ने कर्मचारियों की टेंशन खत्म कर दी?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि नई स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारी पहले से चल रही NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) या UPS में से किसी एक को चुन सकते हैं. साल 2004 से रिटायर हुए 23 लाख कर्मचारियों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा. साल 2004 से अभी तक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना के तहत बकाया पाने के लिए योग्‍य होंगे.

वीडियो: UPS में NPS और OPS से अलग क्या है? इससे कर्मचारियों की टेंशन खत्म हो जाएगी?