यूक्रेन की तरफ से रूस (Ukraine attack in Russia) पर हमले तेज हो चुके हैं. लगभग 1000 दिनों से चली आ रही इस लड़ाई में यूक्रेन अब लंबी दूरी की अत्याधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है. यूक्रेन ने 21 नवंबर को रूस में सैन्य ठिकानों पर फ्रांस और ब्रिटेन में बनीं क्रूज मिसाइलें दागी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की तरफ से रूस के अलग-अलग इलाकों पर 12 स्टॉर्म शैडो मिसाइलें (Storm Shadow Missiles) दागी गई हैं. इससे एक दिन पहले यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में बनी लंबी दूरी की आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) मिसाइलें दागी थीं.
यूक्रेन ने रूस में दागीं 'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलें, पुतिन की चिंता बढ़ाने वाली इस मिसाइल की खासियत क्या है?
Storm Shadow Missile: यूक्रेन की तरफ से रूस के अलग-अलग इलाकों पर 12 Storm Shadow Missiles दागी गई हैं. यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में 12 स्टॉर्म शैडो मिसाइलें दागी हैं.
Reuters में छपी खबर के मुताबिक, टेलीग्राम पर रूस समर्थित चैनल के हवाले से बताया गया कि यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में 12 स्टॉर्म शैडो मिसाइलें दागी हैं. चैनल की तरफ से मिसाइल के टुकड़ों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं, जिन पर स्टॉर्म शैडो नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. रिहायशी इलाके में शूट किए गए इस वीडियो में काले धुएं का गुब्बार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की तरफ से पहले ही यूक्रेन को स्टॉर्म शैडोज़ का उपयोग करने की अनुमति मिल चुकी है. हालांकि, इन हमलों के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अब जिस स्टॉर्म शैडो मिसाइल को लेकर इतना बवाल मच रहा है, उसकी खासियत क्या है? आइए, जानते हैं.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका में बनी लंबी दूरी की मिसाइलें दाग दीं, पुतिन ने परमाणु नीति बदल दी
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉर्म शैडो फ्रांस-ब्रिटेन में बनीं क्रूज मिसाइलें हैं. इन्हें SCALP नाम से भी जाना जाता है. Storm Shadow लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता रखती हैं. यह हवा से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल होती है. इस मिसाइल का वजन लगभग 1300 KG होता है. इस मिसाइल की लंबाई 16.9 फीट होती है. जबकि 25 इंच और ऊंचाई 19 इंच होती है. मिसाइल में कई स्टेज वाला 450 Kg का वॉरहेड लगता है. वॉरहेड, किसी मिसाइल या टारपीडो अगला हिस्सा होता है, जिसमें विस्फोटक भरा होता है.
Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल के रेंज की बात करें तो ये 250 किलोमीटर तक लड़ाई करने में सक्षम है. जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी स्पीड लगभग 1000 km/hr तक हो सकती है. इसे कई तरह के फाइटर जेट से दागा जा सकता है. जिसमें यूरोफाइटर, टाइफून, रफाएल और मिराज 2000 जैसे फाइटर जेट शामिल हैं. स्टॉर्म शैडो के अंदर कठोर बंकरों और गोला-बारूद के भंडारों को तहस-नहस करने के लिए एक उपयुक्त हथियार माना जाता है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन इस हथियार के इस्तेमाल की मांग लंबे समय से करता आ रहा है. ऐसे में रूस पहले ही सचेत हो चुका है. रूस ने अपने बम गिराने वाले विमानों और मिसाइलों को ऐसी जगहों पर पहुंचा दिया है, जो इस मिसाइल की रेंज से दूर हैं. हालांकि इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 225 रूसी ठिकाने अभी भी स्टॉर्म शैडो की रेंज में हैं.
दरअसल, हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी. जिसके बाद यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में निर्मित लंबी दूरी तक लड़ाई करने वाली 6 ATACMS मिसाइलें दागी थीं. जिसके बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उनकी सेना ने यूक्रेन की 5 मिसाइलों को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया.
ATACMS कैसे काम करता है?अब ये ATACMS क्या है और कैसे काम करता है, ये भी जान लेते हैं. ATACMS एक सरफ़ेस टू सरफ़ेस मिसाइल है. अमेरिका में बनती है. लंबी दूरी के टारगेट को साधने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये लगभग 300 किलोमीटर तक का निशाना भेद सकती है. ATACMS का इस्तेमाल साल 1991 में हुए Gulf War के समय से हो रहा है. यूक्रेन, रूस के क़ब्ज़े वाली ज़मीन पर करता रहा है. लेकिन उसे रूसी धरती पर इसका इस्तेमाल करने की इजाज़त अब मिली है.
वहीं, इन हमलों को लेकर रूस ने कहा है कि यूक्रेन की तरफ से वेस्ट की तरफ से दिए गए हथियारों को इस्तेमाल किया जा रहा है, जो इस लड़ाई को बढ़ावा दे सकता है.
वीडियो: Iron Dome नहीं, Israel के इस सिस्टम ने Iran की मिसाइलों को रोका