The Lallantop

बम के धुएं की तुलना देवी काली से की, आपत्तिजनक फोटो लगाई, बवाल होने पर यूक्रेन ने अब क्या कहा?

किसी और ने नहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने देवी काली की ये फोटो लगाई थी

post-main-image
काली मां वाले आपत्तिजनक ट्वीट पर यूक्रेन ने मांगी माफी (फोटो- विकिमीडिया/पेक्सेल)

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर देवी काली से जुड़ा एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था. अब यूक्रेन ने मामले पर माफी मांगी है. विवादित पोस्ट को भी पेज से हटा दिया गया है (Ukraine apologises for Kali tweet). यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमाइन झेपार ने कहा कि उनका देश और वहां के लोग भारत की अद्वितीय संस्कृति का सम्मान करते हैं. उन्होंने देवी काली की फोटो को गलत तरीके से पेश करने पर खेद व्यक्त किया.

रविवार, 30 अप्रैल को यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल @DefenceU ने एक ट्वीट किया था. उसमें एक तरफ धुंए के गुबार की फोटो थी और दूसरी तरफ उस गुबार को देवी काली की आपत्तिजनक तस्वीर से रिप्लेस कर दिया गया था. कैप्शन में लिखा था- वर्क ऑफ आर्ट. वो फोटो यूक्रेनी कलाकार मैक्सिम पलेंको ने बनाई है.

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर खूब बवाल हुआ. लोगों ने फोटो को लेकर यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की कड़ी निंदा की. कुछ लोगों ने मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर से हस्तक्षेप करने की मांग की. 

ट्वीट के दो दिन बाद मंगलवार, 2 मई को यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमाइन झेपार ने ट्वीट किया,

हमें अफसोस है कि @DefenceU ने हिंदू देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित किया. यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत द्वारा अत्यधिक समर्थन की सराहना करते हैं. फोटो को पहले ही हटा दिया गया है. यूक्रेन आपसी सम्मान और मित्रता की भावना से सहयोग को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

बता दें कि पिछले महीने ही एमाइन झेपार भारत दौरे पर आई थीं. तब उन्होंने एक साल से चल रहे यूक्रेन-रूस हमले के मद्देनजर नई दिल्ली से समर्थन की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को इस साल सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने में खुशी होगी. झेपार ने भारत से जी20 बैठकों में यूक्रेनी प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए भी कहा था.

एमाइन झेपार ने रूस का जिक्र करते हुए भारत को सीख लेने की भी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले की घटनाएं इस बात का एक उदाहरण हैं कि कैसे कठिन पड़ोसियों को संभाला जाना चाहिए.

वीडियो: रूस-यूक्रेन जंग के बाद पहली बार अमेरिका-रूस की टक्कर, युद्ध होने वाला है?