उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने अपने बेटे को मौत की सजा देने की मांग की है. आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके पिता का कहना है कि उसे गोली मार देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस तरह का अपराध जो भी करता है, उसे जीने का अधिकार नहीं है. बहरहाल, आरोपी को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
'उसे तो गोली मार देनी चाहिए', उज्जैन रेप केस के आरोपी के पिता ने और क्या कहा?
पिता ने मांग की है कि उसे जल्द से जल्द फांसी मिलनी चाहिए.
आरोपी भरत के पिता ने आज तक से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे शर्म के मारे कहीं निकल नहीं पा रहे हैं. पिता का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी मिली थी. लेकिन उनका बेटा रोज जैसे घर में रहता है वैसे ही रहा, उसने कुछ भी नहीं बताया. उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा था. पिता ने रोते हुए कहा,
"बच्चा तो मेरा है. लेकिन कौन कब क्या करेगा, ये कौन बता सकता है. अगर उसने ये किया है तो सजा मिलनी चाहिए. चाहे वो मेरा बच्चा हो या किसी और का हो. क्योंकि वो बच्ची मेरी भी हो सकती थी. मेरी बच्ची होती तो मैं भी कहता कि इसको फांसी दे दो, गोली मार दो."
पिता ने मांग की है कि उसे जल्द से जल्द फांसी मिलनी चाहिए. उनके मुताबिक, पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती क्यों है, पकड़ना नहीं चाहिए, वहीं गोली मार देनी चाहिए थी. वो कहते हैं कि उनका परिवार कहीं जा नहीं पा रहा है, मुंह छिपाना पड़ रहा है, आज दूध तक नहीं लेने गए, 10 लोग पूछेंगे तो क्या जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें- 4 साल की दो बच्चियों और भाई से स्कूल में रेप का आरोप, 12 साल के लड़के पर केस!
उज्जैन के दांडी आश्रम के एक पुजारी ने लड़की को तौलिये से ढका था. पुजारी राहुल शर्मा ने आज तक को बताया कि लड़की भूखी थी, कपड़े से ढककर पहले उसे खाना खिलाया. फिर उससे जानकारी निकालनी चाही. लेकिन जब वो कुछ नहीं बता पाई तो पुलिस को फोन कर बुलाया.
वहीं, महाकाल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने कहा है कि उन्होंने लड़की के इलाज, पढ़ाई और शादी की पूरी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई और लोग भी मदद करने के लिए आगे आए.
महाकाल पुलिस स्टेशन में ही FIR दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की गई थी. पुलिस ने बताया कि भरत सोनी ऑटो ड्राइविंग करता है. उसके ऑटो की पैसेंजर सीट पर खून के धब्बे मिले थे, जिसकी फॉरेंसिक जांच चल रही है. 28 सितंबर की शाम पुलिस ने दावा किया कि उसने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश, जिसमें वो घायल हो गया.