The Lallantop

उड़ता पंजाब: लंबे बालों वाले शाहिद, बिहारी बोली वाली आलिया

शाहिद बने हैं लंबे बालों वाले ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार टॉमी सिंह. और आलिया बिहार से पंजाब आईं ढीठ मजदूर बनी हैं.

post-main-image
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर आ गया है. शाहिद और आलिया ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जैसे पहले कभी दिखे नहीं. शाहिद लंबे बालों वाले ड्रग एडिक्ट रॉकस्टार टॉमी सिंह बने हैं. आलिया एकदम 'डिग्लैमरस' अवतार में हैं. वह बिहार से पंजाब आईं ढीठ मजदूर बनी हैं. उन्हें आप बिहारी एक्सेंट में बात करते देखेंगे. पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. उनके अपोजिट डॉक्टर के रोल में करीना कपूर हैं. फिल्म की कहानी पंजाब में फैली नशाखोरी के बैकग्राउंड में है. फिल्म अभिषेक चौबे ने बनाई है और 17 जून को रिलीज होगी. ट्रेलर में आखिर में लिखा है, 'ड्रग्स दी मां दी.' देखें ट्रेलर: https://www.youtube.com/watch?v=EJylz_9KYf8