जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार, 2 नवंबर को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के शांगस-लारनू (Shangus-Larnoo) इलाके में हलकान गली के पास ये मुठभेड़ हुई.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, श्रीनगर में फायरिंग जारी
इंडियन आर्मी की Chinar Corps के मुताबिक अनंतनाग में हलकान गली के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अनंतनाग के अलावा श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ चल रही है.
इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को इस इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. चिनार कॉर्प्स ने X पर पोस्ट किया,
"2 नवंबर 2024 को हलकान गली के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की और इसमें दो आतंकवादी मारे गए."
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दो आतंकियों में से एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी ग्रुप के सदस्य थे. अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी है और आगे की डिटेल का अभी इंतजार है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हमला करने वाले आतंकी का पता चला, लश्कर-ए-तैयबा का लोकल आतंकी!
श्रीनगर में भी जारी है एक मुठभेड़अनंतनाग के अलावा श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने X पर इस मुठभेड़ की जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पोस्ट किया,
"श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के कारण गोलीबारी हुई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को खानयार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद खानयार इलाके में शनिवार, 2 नवंबर की सुबह घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जो अभी जारी है.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, मंदिर में छिपे थे हमलावर