ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर धमाके में 21 की मौत, 2 इंडियंस घायल
बेल्जियम: देखिए धमाके के फौरन बाद का वीडियो. ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी.
बेल्जियम के ब्रुसेल्स एयरपोर्ट और लोकल मेट्रो में मंगलवार को दो बम धमाके हुए. धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने ट्वीट कर कहा, ब्रसेल्स में हुए धमाके से शॉक्ड हूं, मदद के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. बता दें धमाके में इंडियन एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर्स भी घायल हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है. https://twitter.com/PTI_News/status/712220314185302016 विदेश मंत्रालय ने ब्रसेल्स में इंडियन एंबेसी के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सुषमा स्वराज ने कहा, ब्रसेल्स में हुए धमाके में अब तक किसी इंडियन के मरने की खबर नहीं है. जेट एयरवेज की क्रू मेंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. https://twitter.com/PTI_News/status/712220813974351873 https://twitter.com/David_Cameron/status/712196375275028480 बॉलीवुड में गाना गाने वाले सिंगर अभिजीत की फैमिली भी ब्रसेल्स में थी. लेकिन शुक्र ये रहा कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अभिजीत ने कहा, 'मेरी फैमिली एयरपोर्ट के सुरक्षित जगह पर थी.' https://twitter.com/ANI_news/status/712227119049256960 धमाके के बाद से विमानों के एयरपोर्ट पर उतरने की मनाही है. एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि 30 मार्च को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूरोपियन कॉन्फ्रेंस में शामिल होने ब्रसेल्स जाना है. ब्रसेल्स में धमाके के बाद इंडियन एयरपोर्ट्स को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.