दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग हैं. कुछ हैं जो लोगों की भलाई करते हैं और कुछ हैं जिनके दिमाग में केवल खुद की भलाई चलती रहती है. यूट्यूब पर भी ऐसे कई लोग दिख जाते हैं जो अपने वीडियोज (Social Media Viral Video) के लिए बिना जरूरत के गरीब ठेलों वालों से सारी सब्जी या सामान खरीद लेते हैं. फिर उन्हें एक्स्ट्रा पैसे दे जाते हैं. कुछ लोग केवल वीडियोज के लिए ऐसा करते हैं तो कुछ सच में भलाई के लिए करते हैं. अब इसी से जुड़ा एक ट्वीट काफी वायरल (Viral Tweet) हो रहा है. खबर ग्रेटर नोएडा से है.
दिवाली पर बूढ़े सब्जीवाले से सारी सब्जी खरीद ली, फिर बहुत गंदा 'धोखा' दिया!
बुजुर्ग को थमा गए 2000 का नकली नोट.


यहां एक बुजुर्ग शख्स सब्जी की दुकान लगाते हैं. दिवाली से एक दिन पहले दो लोग आए और उन्हें 2000 का नोट पकड़ाकर सारी सब्जी खरीद ली. बुजुर्ग ने सब्जी के पैसे काटकर बचे 1500 रुपये वापस दे दिए. उनमें से एक ने कहा कि सब्जी आप रखिए. हम वापस आकर लेंगे. बुजुर्ग खुश हो गया. दोनों के जाने के बाद जब बुजुर्ग ने अपना 12 साल की नातिन को नोट दिखाया तो नातिन ने बताया कि ये तो नकली नोट है. इसके बाद बुजुर्ग एकदम सन्न रह गया. दोनों लोग वापस नहीं आए. पूरा मामला प्रणव मिश्रा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है. ट्वीट खासा वायरल है. आप भी देखिए...
प्रणव ने ट्वीट कर लिखा, 'दिवाली के 1 दिन पहले 2 सज्जन आए. दादा से पूरी सब्जी खरीद लिए. बदले में 2000 का नोट दिए. बचे हुए रूपये को त्योहारी बोलकर रखने को कहे. दादा खुश हुए कि बहुत ही नेक लोग आए थे. नातिन को बताया जिसकी उम्र 12 वर्ष थी. उसने नोट देखकर बोला कि ये तो बाबा नकली है. सोचिए बुजुर्ग पर क्या बीती होगी?' इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों ने उन दोनों को निशाने पर लिया है. कुछ लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के यूपीआई नंबर मांगे ताकि उनकी मदद कर सकें. देखें रिएक्शंस...
प्रणव ने लल्लनटॉप को बताया,
'दादा जी के पास दो लोग आए. बोले कि हम गरीब लोगों को सब्जी बांटेंगे. आप सारी सब्जी हमें दे दीजिए. सब्जी 500 रुपये के करीब हुई. उन्होंने 2000 का नकली नोट दिया. दादा जी ने उन्हें 1500 रुपये वापस कर दिए. 1500 रुपये लेकर वो बोले कि सब्जी अपने पास रखिए. हम शॉपिंग करके वापस आते हैं. फिर वो वापस ही नहीं आए.'
जब लोगों ने प्रणव से बुजुर्ग की डिटेल्स मांगीं तो प्रणव ने बताया कि वो उस दिन तो ज्यादा डिटेल्स नहीं ले पाए थे. अगले दिन जब सब्जी लेने जाएंगे तो बुजुर्ग के बैंक अकाउंट और यूपीआई संबंधी डिटेल्स शेयर करेंगे. घटना शेयर करने वाली रात ही प्रणव का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया. वो उसे भी रिकवर करने में लगे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- फूल बेचने वाली लड़की असल में एक मॉडल निकली!














.webp)

.webp)
