(ये खबर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे रौनक ने लिखी है.)
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऐसा क्या किया था कि ट्विटर ने उनका ब्लू टिक हटा दिया?
हालांकि बाद में ब्लू टिक रीस्टोर भी कर दिया.
भारत सरकार से चल रही तकरार के बीच ट्विटर एक बार फिर चर्चा में है. सोमवार 12 जुलाई को उसने केंद्र सरकार के नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अकाउंट को अनवेरिफाई करते हुए उस पर से ब्लू टिक हटा लिया. राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. केंद्रीय कैबिनेट के हालिया विस्तार के बाद टीम मोदी में शामिल किए जाने के चलते वे पहले से चर्चा में हैं. ऐसे में उनके हैंडल से ब्लू टिक हटाकर ट्विटर ने सरकार से अपने टकराव की बहस को फिर छेड़ दिया. हालांकि बाद में अकाउंट को फिर से वेरिफाई करते हुए ब्लू टिक रीस्टोर कर दिया गया. लेकिन तब तक काफी बवाल हो चुका था. ट्विटर पर कई यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मंत्री जी के स्वागत में ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया.
क्यों हटाया गया ब्लू टिक?
ट्विटर ने इंडिया टुडे को बताया कि उसकी वेरिफिकेशन पॉलिसी के अनुसार अगर कोई यूजर अपना यूजरनेम बदलता है तो उसका ब्लू टिक अपनेआप हट जाता है. ट्विटर ने ये भी कहा कि अगर कोई अकाउंट 6 महीने से बंद पड़ा है और इस दौरान उसे एक बार भी लॉगइन नहीं किया गया, तो उस अकाउंट को अनवेरिफाई करते हुए ब्लू टिक हटाया जा सकता है. राजीव चंद्रशेखर के मामले में ब्लू टिक हटने की वजह उनका यूजरनेम बदलना रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले राजीव के ट्विटर हैंडल का यूज़रनेम 'Rajeev MP' था, जिसे बदलकर 'Rajeev_GOI' किया गया है. सांसद से केंद्रीय मंत्री बनने के बाद राजीव ने ऐसा किया था. इस पर ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के अनुसार ब्लू टिक हटा दिया. हालांकि उसने साफ किया है कि कंपनी के अधिकारी राजीव चंद्रशेखर के ऑफ़िस से लगातार जुड़े हुए थे. बाद में राजीव के नाम के साथ ब्लू टिक फिर से लगा दिया गया.
पॉलिसी यही तो वापस क्यों दिए जा रहे ब्लू टिक? ट्विटर पर ऐसा कई बार देखा गया है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पहले किसी चर्चित हैंडल से ब्लू टिक वापस लिया और बाद में इसे रीस्टोर भी कर दिया. राजीव चंद्रशेखर के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, यहां तक कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक भी हटा दिया था. सभी मामलों में ऐसा करने के अलग-अलग कारण दिए गए थे. दूसरी तरफ लोगों ने ट्विटर की खासी आलोचना की थी, जिसके बाद कंपनी ने इन लोगों के ब्लू टिक इन्हें वापस किए. चलते-चलते हम आपको ट्विटर से मिलने वाले ब्लू टिक को खोने के बाद फिर से हासिल करने का तरीका बता देते हैं. ये बहुत आसान है. अगर किसी वजह से ट्विटर ने आपका ब्लू टिक (अगर है तो) हटा लिया है तो आप इसकी बहाली के लिए रिक्वेस्ट फाइल कर सकते हैं. इसके बाद अकाउंट को फिर से वेरिफाई कर दिया जाता है और ब्लू टिक लौट आता है.