The Lallantop

जेल में जगह नहीं है, नेता जी बोले 38000 कैदी छोड़ दो

तुर्की में तख़्तापलट से जुड़े आरोपों में 40,000 के करीब लोगों को पकड़ा गया है.

post-main-image
तुर्की अपनी जेलों से हजारों कैदियों को आजाद करने जा रहा है. ये फैसला जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए लिया गया है. ताकि पिछले महीने तख्तापलट करने की कोशिश में पकड़े गए विद्रोहियों के लिए जेलों में जगह बनाई जा सके. तुर्की के न्यायमंत्री बेकिर बोजडाग ने ट्वीट करके बताया कि 38,000 कैदी रिहा कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कैदियों को माफ नहीं किया जा रहा है. उन्हें शर्तों पर छोड़ा जाएगा. तख़्तापलट से जुड़े आरोपों में 40,000 के करीब लोगों को पकड़ा गया है. हजारों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी. इनमें टीचर, पुलिस ऑफिसर, स्टेट ब्यूरोक्रेट्स और एयरलाइन कर्मचारी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों को जेलों में बुरी तरह ठूंस कर रखा गया है. ह्यूमन राइट्स वाले बता रहे हैं कि उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव हो रहा है. उनकी हेल्थ खराब हो रही है. छोड़े जा रहे कैदी वो हैं, जिनकी सजा पूरी होने में दो साल और उससे कम का समय बचा है. या जिनका जेल में अच्छा बिहेव रहा है. इसमें उन कैदियों को नहीं छोड़ा जाएगा, जो मर्डर, रेप, घरेलू हिंसा और दूसरे ऐसे मामलों में पकड़े गए हैं.