The Lallantop

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन टनल ढही, दबकर एक मजदूर की मौत, कई घायल

Tunnel Collapses in Kota: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पास की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी 8 लेन की टनल बनाई जा रही है. ये टनल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा है. 30 नवंबर की रात इस टनल का एक हिस्सा ढह गया.

post-main-image
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बन रही टनल का एक हिस्सा ढह गया. (फोटो: आजतक)
author-image
देव अंकुर

राजस्थान के कोटा (Kota) में एक अंडर कंस्ट्रक्शन टनल ढह गई. ये टनल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा है. जब टनल में हादसा हुआ, उस दौरान कई मजदूर अंदर मौजूद थे, जो मलबे में दब गए. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों का कोटा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

आजतक के देव अंकुर की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुआ. कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) सुजीत शंकर ने बताया कि शनिवार, 30 नवंबर की रात टनल का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे की सूचना पर पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मलबे में दबे अपने साथियों को बाहर निकाला. सभी पीड़ितों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 33 साल के शमशेर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

टनल का हिस्सा ढहने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मजदूर निर्माण स्थल पर ब्रीफिंग के लिए इकट्ठा हुए थे.

बता दें कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (दर्रा वन्यजीव अभयारण्य) के पास की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी 8 लेन की टनल बनाई जा रही है. ये टनल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा है. ये ग्रीन टनल होगी, जिसके ऊपर से वन्यजीव, विशेष रूप से बाघ गुजर सकेंगे, जबकि नीचे से गाड़ियां चलेंगी.

ये भी पढ़ें- पटना में मेट्रो टनल में हुआ हादसा, 3 की मौत, ओवरलोडिंग के कारण ब्रेक फेल हुआ?

ये टनल मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से 500 मीटर पहले शुरू होगी. टनल का 3.3 किमी हिस्सा पहाड़ के नीचे और 1.6 किमी बाहरी हिस्से को कॉन्क्रीट और सीमेंट से तैयार किया जाएगा. इसे ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों की देखरेख में बनाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके निर्माण में लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसे साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

(न्यूज एजेंसी PTI इनपुट के साथ)

वीडियो: एक्सप्रेस-वे पर हवा में उछली कार, ठेकेदार पर 50 लाख जुर्माना