
ऐसी फर्जी पोस्ट के हजारों शेयर होते हैं.
नास्त्रेदमस की बात आते ही कान खड़े हो जाते हैं, क्योंकि बचपन से ही हम सुनते आए हैं कि उन्होंने पहले ही पूरा भविष्य बता दिया था. बस पहेली के फॉर्मेट में लिखते थे. थोड़ा वक्त लगता है, पर समझ जाएं तो पता चल जाएगा कि भविष्य में क्या होने वाला है.
इस बात पर www.altnews.in वेबसाइट चलाने वाले प्रतीक सिन्हा ने पड़ताल शुरू की.
1999 में आरएसएस की मैगजीन ऑर्गनाइजर में कहा गया था कि होपलेस हिंदूप्रेमी फ्रैंक गॉतियर ने पिछले महीने ही एक पुराना बक्सा खोजा था. इसमें मिली पांडुलिपियों के मुताबिक नास्त्रेदमस ने 400 साल पहले आरएसएस की स्थापना की थी.

अब बात उस ब्लॉग की जो वेबसाइट पर आया है. इसमें गॉतियर ने लिखा है कि नास्त्रेदमस के मुताबिक इंडिया और पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर होना है. ये रहा पैसेज. इसमें लिखे Indes को ही इंडिया माना गया.

प्रतीक ने नास्त्रेदमस का असली पैसेज खोज निकाला. इसमें एक शब्द नहीं मिला जो ब्लॉग में लिखा हुआ है. Indes. प्रतीक के मुताबिक ये शब्द इसलिए जोड़ा गया है ताकि इंडिया लिखे होने का भ्रम हो जाए.
फिर एक और पैसेज है ब्लॉग में कि 2014 के बाद हिंदू शासन आएगा. वो स्वर्ग और धरती पर शासन करेंगे. एशिया में कोई उनका प्रतिरोध नहीं करेगा.

प्रतीक ने इसका भी असली पैसेज निकाला. इसमें पता चलता है कि Hindoos के बजाय Hesperies लिखा हुआ है.

अब ब्लॉग का एक और पैसेज जिसमें नरेंद्रस लिखा हुआ है. इसका मतलब है कि इंडिया का सबसे बड़ा लीडर गुजरात में पैदा होगा. उनके पिताजी चाय बेचेंगे और उनका पहला नाम नरेंद्रस होगा.

इसका असली पैसेज नहीं मिला. प्रतीक के मुताबिक ऐसा कोई पैसेज कहीं है ही नहीं. पर प्रतीक ने 2014 में गॉतियर का लिखा एक औऱ ब्लॉग निकाल लिया. इसमें भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी थी. लिखा था कि भाजपा के तीन खंभे होंगे. अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी. 2014 में गॉतियर नरेंद्र मोदी को नरेंद्रम मोदम कहते थे. पर 2017 में नरेंद्रस बना दिया.

2009 के एक ब्लॉग में गॉतियर ने वाजपेयी, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को तीन खंभा बताया था.

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी अफवाहें चल रही हैं आजकल. नास्त्रेदमस जैसे लोगों का नाम लेकर कुछ भी समझा दिया जा रहा है. तो ऐसस वक्तस मेंयस सावधानस रहनेस कीस जरूरतस हैयस.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने वो ब्लॉग हटा लिया है.