अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) जब दूसरी बार सत्ता में आए तो उन्होंने उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) को अपने ‘सिर-आंखों पर बैठाया’. दोनों करीब आए. ट्रंप ने मस्क को ऐसे विभाग की कमान सौंपी जिसका काम है- अमेरिका के पैसे बचाना. लेकिन इन सबके बीच, ट्रंप ने जब दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, तो मस्क आंखें दिखाने से पीछे नहीं हटे. कारण कि इससे दुनिया भर में फैले उनके कारोबार पर असर पड़ेगा. चीन को छोड़ दें तो ट्रंप ने नई टैरिफ नीति को लेकर दुनिया भर के बाकी देशों को 90 दिनों की राहत दी है. इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर एक अजीब-सा पोस्ट किया है. माना जा रहा है कि इस विवाद में मस्क ने अपनी आंशिक जीत दर्ज कराई है.
ट्रंप के टैरिफ विवाद में मस्क की जीत हुई? इस मेंढक वाले पोस्ट का मतलब क्या है?
Elon Musk ने Donald Trump से व्यक्तिगत तौर पर आग्रह किया था कि चीन पर लगे टैरिफ को कम किया जाए. ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रंप ने बाकी देशों को 90 दिनों की राहत दी है. इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर Pepe The Frog का मीम पोस्ट किया है. इसे 'ऑनलाइन हेट' का प्रतीक भी माना जाता है.
.webp?width=360)
आंशिक जीत इसलिए कि मस्क ने कहा था कि अमेरिका और यूरोप को जीरो टैरिफ पॉलिसी अपनानी चाहिए. उन्होंने ट्रम्प की टैरिफ नीति को प्रैक्टिकल नहीं बताया था. उनका खास विरोध चीन को लेकर था. वाशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने ट्रंप से व्यक्तिगत तौर पर बात की थी. और चीन पर लगे टैरिफ को कम करने की मांग की थी. ट्रंप ने अब तक ऐसा नहीं किया है. इससे उलट, वो चीन को लेकर और अधिक हमलावर हो गए हैं. और बाकी देशों को इस हवाले से राहत दी कि उन्होंने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की.
ट्रंप के इस फैसले के बाद मस्क ने एक मेंढ़क की तस्वीर पोस्ट की है. मेंढ़क ने जो कपड़े पहने हैं वो ‘सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका’ की पोशाक से प्रेरित है. उस पर अमेरिका का झंडा भी बना है.
ये भी पढ़ें: बैकफुट पर डॉनल्ड ट्रंप, रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिन के लिए रोका, लेकिन चीन पर 125% कर दिया

इसमें जिस मीम टेम्पलेट का इस्तेमाल हुआ है, वो ‘पेपे दि फ्रॉग’ (Pepe the frog) नाम से इंटरनेट ट्रॉल्स के बीच प्रसिद्ध है. 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इसे ट्रंप के कैंपेन से जोड़ा गया था. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल चुनाव के एक महीने पहले ट्रंप ने एक पोस्ट किया था. उसमें ‘पेपे दि फ्रॉग’ के मीम टेम्पलेट में उन्होंने खुद को दिखाया था. 2016 में ही अमेरिका की ‘एंटी-डिफेमेशन लीग’ ने इसे ‘ऑनलाइन हेट सिंबल’ का लेबल दिया था.
वीडियो: मस्क और ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं, सामने आए मतभेद