तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई के खिलाफ मानहानि का केस किया है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में निशिकांत दुबे, जय अनंत और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. ये केस जस्टिस सचिन दत्ता के सामने 17 अक्टूबर को लिस्ट किया गया. उन्होंने कहा कि वो इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर को करेंगे.
महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे, जय अनंत के साथ मीडिया संस्थानों पर भी मानहानि का केस किया
BJP सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहादराई ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा पैसे लेकर संसद में अडानी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछती हैं. महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है.
इससे पहले 16 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे, जय अनंत देहादराई और कई मीडिया संगठनों को कानूनी नोटिस भेजा था. निशिकांत दुबे और जय अनंत देहादराई ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी थी. BJP सांसद ने आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेती हैं. यही आरोप लगाते हुए जय अनंत देहादराई ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को शिकायती खत लिखा था.
ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे अडानी-हीरानंदानी पर क्यों भिड़ गए?
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है. उन्होंने निशिकांत दुबे और जय अनंत के आरोपों को अपमानजनक, गलत, निराधार और बगैर सबूतों का बताया है. महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे और जय अनंत पर 'व्यक्तिगत और राजनीतिक बदला लेने के लिए उनकी प्रतिष्ठा पर हमला' करने का आरोप लगाया है.
लीगल नोटिस में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे के बीच पहले भी मतभेद रहे हैं. कई मौकों पर दोनों की बहस होती रही है. इसमें बताया गया है कि निशिकांत दुबे ने महुआ के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस का समर्थन किया था. संसद में उनकी सदस्यता रद्द करने की अपील की थी.
वहीं महुआ मोइत्रा ने इस साल मार्च में निशिकांत दुबे की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाया था. नोटिस में कहा गया है कि निशिकांत दुबे इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित कराने से 'परेशान' हो गए थे, इसलिए उन्होंने ‘झूठे और अपमानजनक’ आरोप लगाए हैं.
वकील जय अनंत देहादराई के बारे में बताया गया है उनकी महुआ मोइत्रा के साथ कई साल तक गहरी दोस्ती थी. लीगल नोटिस में कहा गया है कि व्यक्तिगत कारणों से उनके बीच अनबन हुई और आपसी संबंध खराब हो गए. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि जय अनंत देहादराई ने महुआ मोइत्रा को धमकी दी, अश्लील मैसेज भेजे. नोटिस के मुताबिक देहादराई ने महुआ के आधिकारिक सरकारी आवास से कुछ चीजें भी चुराईं. इसमें बताया गया है कि महुआ मोइत्रा ने जय अनंत देहादराई के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी.
नोटिस में साफ किया गया है कि महुआ मोइत्रा खुद पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए खारिज करती हैं. लिखा है,
“हमारी क्लाइंट ने संसद के सदस्य के तौर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कभी भी किसी भी तरह का लाभ स्वीकार नहीं किया है."
महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे से उन पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने को कहा है. उन्होंने दुबे और देहादराई दोनों से लिखित में माफी मांगने को भी कहा है.
वीडियो: निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा अडानी को लेकर क्यों भिड़े?