ओडिशा के कोरापुट स्टेशन में एक गज़ब खेल हुआ है. कोरापुट स्टेशन में ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और एकदम से निकल पड़ी, वो भी टीटीई (TTE) और गार्ड (Guard) को छोड़कर. लोको पायलट को इतनी जल्दी थी कि टीटीई (TTE) और गार्ड (Guard) को ट्रेन में बैठने का मौका ही नहीं मिला.
स्टेशन पर हाथ हिलाते रह गए TTE और गार्ड, ट्रेन अपने रास्ते चल दी
ओडिशा के एक स्टेशन पर हुई ये घटना.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े मोहम्मद सुफियान की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में एक पैसेंजर ने ट्रेन में गंदगी होने की शिकायत की थी. गंदगी की शिकायत किरंदुल-विशाखापटनम ट्रेन में की गई थी. इसके कारण ट्रेन को कोरापुट स्टेशन पर रोका गया था. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के अधिकारियों ने गंदगी की शिकायत करने वाले शख्स से बातचीत करने के लिए ट्रेन को रुकवाया था.
इसी बीच ट्रेन के टीटीई और गार्ड, ट्रेन से उतर गए. दोनों एक दूसरे बातचीत कर ही रहे थे कि इस दौरान ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ी. ये देख रेलवे कर्मचारी चौंक गए. टीटीई और गार्ड ने भाग कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन उनका धावक बनना उनके काम ना आ सका. ट्रेन आगे निकल चुकी थी. यहां तक की टीटीई ने लोको पायलट को हाथ दिखा ट्रेन रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हुए.
इसके बाद गार्ड ने अपने वॉकी-टॉकी की मदद से लोको-पायलट को सूचना दी. ट्रेन रोकी गई. और फिर कुछ दूर चलकर टीटीई और गार्ड ने ट्रेन पकड़ी.
छठ के लिए स्पेशल ट्रेनदिवाली का त्योहार जाते ही छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर शुरू होती हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. देश के किसी भी कोने में रहने वाले लोग छठ पर्व के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जरूर लौटते हैं. इसी के साथ शुरू होती है ट्रेन से आने की लड़ाई. रेलवे इसी को देखते हुए छठ पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने-जाने के लिए 124 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
वीडियो- आगरा: सांड के गले में फंसी साइकिल, निकालने में लोगों के पसीने छूटे