The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Live: AAP नेता संजय सिंह को जमानत, केजरीवाल के घर हुई बैठक में क्या-क्या हुआ?

आज यानी 2 अप्रैल की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Delhi के CM ArvindKejriwal 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं. इस बीच आज सुबह10 बजे AAP नेता Atishi कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं. इन खबरों के सारे अपडेट्स इसपेज पर पढ़ें.

post-main-image
आतिशी ने बड़ा खुलासा किया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES
10:58 PM
अप्रैल 2, 2024

UDF को SDPI के समर्थन के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर घेरा

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के लिए अपने चुनावी समर्थन की घोषणा की है. जिसके बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है और भाजपा ने कांग्रस पर हमला बोल दिया. 

8:17 PM
अप्रैल 2, 2024

इंदौर में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में 2 मार्च को एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मामला स्कीम-78 स्थित होटल ग्रैंड सूर्या का है. यहां पर ऑस्ट्रेलिया से आए 53 साल के बैली गेबिन एंड्रीव सुबह होटल के कमरे में मृत अवस्था में मिले. पुलिस के अनुसार उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है.

8:11 PM
अप्रैल 2, 2024

ED ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 अप्रैल को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. टीएमसी विधायक के खिलाफ ये मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (BI) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है.
 

5:53 PM
अप्रैल 2, 2024

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में 8 DM और 12 SP का ट्रांसफर किया

चुनाव आयोग ने 2 अप्रैल को पांच राज्यों असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आठ जिला मजिस्ट्रेट (DM) और 12 पुलिस अधीक्षक (SP) के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. चुनाव आयोग ने "नियमित समीक्षा" के तहत ये निर्णय लिया है.


 

5:45 PM
अप्रैल 2, 2024

गुलाम नबी आज़ाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ये घोषणा श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में DPAP कोषाध्यक्ष ताजमोहिउद्दीन ने की.

3:47 PM
अप्रैल 2, 2024

बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस लिया

इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लिया है. स्टोक्स ने खुलासा किया है कि वो फिर से गेंदबाजी करने के लिए पूरी फिटनेस हासिल करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने ECB से चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा है.

3:13 PM
अप्रैल 2, 2024

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, 17 नामों का एलान

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 प्रत्याशियों की एक नई लिस्ट जारी की है. आंध्र प्रदेश की 5, बिहार की 3, ओडिशा की 8 और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. बिहार की कटिहार सीट से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया गया है. बिहार की ही किशनगंज सीट से मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद लड़ेंगे चुनाव. वरिष्ठ नेता पल्लम राजू को आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा से टिकट दिया गया है. जबकि पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से मुनीष तमांग को टिकट दिया गया है. 
 

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की नई लिस्ट
2:21 PM
अप्रैल 2, 2024

AAP नेता संजय सिंह को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है. कोर्ट में ED ने कहा कि सिंह को विशेष परिस्थितियों में जमानत दी जा सकती है.

2:01 PM
अप्रैल 2, 2024

केजरीवाल के घर AAP नेताओं की मीटिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP नेताओं की मीटिंग हुई है. इस बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुनीता केजरीवाल और मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इस बैठक में सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुईं. बैठक के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी AAP विधायकों ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया है. और वो जेल से ही अपनी सरकार चलाएंगे. 

12:55 PM
अप्रैल 2, 2024

चुनाव आयोग ने बिहार के दो जिलों के DM और SP को हटाया

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (ECI) ने भोजपुर DM राजकुमार और SP प्रमोद कुमार यादव पर कार्रवाई की है. साथ ही नवादा जिले के DM आशुतोष वर्मा और SP अम्बरीष राहुल पर भी एक्शन लिया गया है. ECI ने इन अधिकारियों को हटा दिया है. लोकसभा चुनाव पूरा होने तक इन्हें किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है.

eci notice in bihar
बिहार में ECI की कार्रवाई
12:50 PM
अप्रैल 2, 2024

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 8 नक्सलियों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरचोली में हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत हो गई है. शव बरामद कर लिए गए हैं. अब भी DRG, CRPF कोबरा और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ सुबह 6 बजे ही शुरू हुई थी. मुठभेड़ में कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

12:45 PM
अप्रैल 2, 2024

Bihar: मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए

मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने भाजपा छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने BJP पर धोखा देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया था.

निषाद को मुजफ्फरपुर से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर राजभूषण निषाद को टिकट दिया है.

12:35 PM
अप्रैल 2, 2024

रोहिणी आचार्य ने शुरू किया प्रचार अभियान

RJD प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सारण में उन्होंने मेगा रोड शो निकाला है और जनसंपर्क अभियान शुरू किया है.

10:13 AM
अप्रैल 2, 2024

आतिशी का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, क्या खुलासा किया?

AAP नेता आतिशी ने कहा है कि कुछ दिनों नें उनके यहां भी ED का छापा पड़ेगा. और कई बड़े AAP नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ED ने कल अदालत में उनका और सौरभ भारद्वाज का नाम जानबूझकर लिया था.

उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले अगले एक महीने में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

8:08 AM
अप्रैल 2, 2024

AAP नेता का एलान, आज करेंगी बड़ा खुलासा

AAP नेता आतिशी ने एलान किया है कि आज सुबह 10 बजे वो कोई बड़ा एलान कर सकती हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को CM Arvind Kejriwal  को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ED की पूछताछ में उन्होंने पार्टी के नेताओं आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया था.