The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

22 मार्च 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें

आज यानी 22 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.केजरीवाल को आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ED पूछताछ के लिए उनकेहिरासत की मांग करेगी. आज Supreme Court में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई होसकती है. ED की टीम 21 मार्च की शाम को केजरीवाल के घर पहुंची थी. उन्हें कथितLiquor Policy Scam के मामले में 10वां समन सौंपा गया और 2 घंटे तक पूछताछ की गई.

post-main-image
ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
LIVE UPDATES
11:46 PM
मार्च 22, 2024

मॉस्को के पास क्रॉकस सिटी मॉल में हमलावरों ने गोलियां बरसाईं, 15 की मौत, दर्जनों घायल

मॉस्को के पास एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी हुई है. आरआईए समाचार एजेंसी ने कहा कि कम से कम तीन लोगों ने क्रॉकस सिटी हॉल में गोलीबारी की. घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

11:21 PM
मार्च 22, 2024

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर बोला हमला, कहा, 'गैंग जेल से चलते हैं, सरकारें नहीं'

बीजेपी नेता सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर बोला हमला. बोले वो आम आदमी पार्टी के दुस्साहस और शर्म की कमी से स्तब्ध हूं. इतना सब होने के बाद भी वो कह रहे हैं कि वो जेल से सरकार चलाएंगे. गैंग जेल से चलते हैं, सरकारें नहीं.

6:23 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की पत्नी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं, 'सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया'

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने X पर लिखा कि आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सबको रौंदने में लगे हैं. सुनीता ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.
 

6:01 PM
मार्च 22, 2024

भूटान में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

भूटान में पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. सम्मान का नाम ‘ऑर्डर ऑफ दी ड्रक ग्यालपो’ है. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया है.     
 

5:18 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित, ED की कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे 'INDIA' के नेता

दिल्ली कोर्ट ने शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. ईडी ने केजरीवाल के लिए 10 दिन की कस्टडी मांगी है. जल्द ही आदेश पारित किया जाएगा.

3:31 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ा

केजरीवाल की तरफ से बहस कर रहे वकील ने कहा है कि पहली बार किसी सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. और पहली बार किसी पार्टी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर ED के पास सारे सबूत हैं तो गिरफ्तारी और रिमांड की क्या जरूरत है. उन्होंने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़ा है.

3:18 PM
मार्च 22, 2024

ED की दलीलें खत्म, केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?

कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED की दलीलें अब खत्म हो गई हैं. अब केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलील रख रहे हैं. उन्होंने ED के रिमांड की मांग का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि ED की सारी दलीलें हवा-हवाई है.

3:08 PM
मार्च 22, 2024

रिश्वत के पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया: ED

ED ने अदालत में कहा है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मिले रिश्वत का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया था. इस मामले में ED ने गोवा चुनाव अभियान से जुड़े लोगों का भी बयान लिया है.

2:57 PM
मार्च 22, 2024

ED ने दो लोगों का चैट दिखाया

ED ने आरोप लगाया है कि 100 करोड़ रुपए का रिश्वत आम आदमी पार्टी को मिला. इन पैसों को हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर किया गया. ED के अनुसार, 4 रूट के जरिए 45 करोड़ रुपए को गोवा भेजा गया था. इस मामले में दो लोगों के चैट का हवाला दिया गया है. चैट में एक व्यक्ति ने पूछा है कि क्या सारा पैसा नकद में देना है. इसके जवाब में दूसरे व्यक्ति ने कहा है कि एक हिस्सा नकद में.

2:37 PM
मार्च 22, 2024

ED ने कोर्ट में केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है

ED ने कोर्ट में केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले का ‘सरगना’ बताया है. उन्होंन कहा है कि रिश्वत में मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था. ED ने कहा है कि इस मामले का एक अन्य आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था. विजय नायर को इस मामले में ‘मिडिल मैन’ बताया जा रहा है. ED के अनुसार, उनके पास केजरीवाल के रिश्वत मांगने का सबूत है और दो मौकों पर कैश का भारी लेन-देन हुआ है. ED की मानें तो केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगे थे.

2:28 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी के दौरान सारे नियमों को फॉलो किया गया: ED

ED ने कोर्ट में 28 पन्नों के दस्तावेज में केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण बताया है. ED ने कहा है कि उनको गिरफ्तार करने कि लिए सारे नियमों का पालन किया गया है. 

केजरीवाल के घर पर छापेमारी के दौरान ED को कुछ दस्तावेज मिले थे. ED ने कोर्ट में उन दस्तावेजों को भी पेश किया है.

2:20 PM
मार्च 22, 2024

ED ने मांगी केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी

 कोर्ट में ED ने केजरीवाल की 10 दिनों की कस्डटी की मांग की है. 

2:08 PM
मार्च 22, 2024

कोर्ट में सुनवाई शुरू

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हो रहे हैं. वहीं ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू बहस करेंगे. 

कोर्ट में पेशी से पहले केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात की है.

Arvind Kejriwal in court
तस्वीर साभार: इंडिया टुडे
1:58 PM
मार्च 22, 2024

कोर्ट में पेश हुए अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं. ED ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट में ED दिल्ली के मुख्यमंत्री के हिरासत की मांग कर सकती है.

Arvind Kejriwal arrested
तस्वीर साभार: PTI
1:51 PM
मार्च 22, 2024

राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए केजरीवाल को लेकर ED की टीम निकल चुकी है

ED की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर जा रही है. थोड़ी देर में होगी पेशी.

12:38 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली है

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चैंलेज करने वाली अर्जी को वापस ले लिया है. उन्होंने इस मामले में अदालत का रूख किया था और तुरंत सुनवाई की मांग की थी. तुरंत सुनवाई की अर्जी स्वीकार भी कर ली गई थी और तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करने ही वाली थी. लेकिन फिर इस मामले में ED ने भी सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. ED ने अदालत से कहा कि इस मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले हमारी बात सुनी जाए. अब केजरीवाल ने अपनी अर्जी वापस ले ली है.

12:24 PM
मार्च 22, 2024

ED ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया

ED ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया है. और कहा है कि केजरीवाल मामले में कोई भी फैसला सुनाने से पहले ED की बात सुनी जाए.

इस खबर को विस्तार से यहां पढ़े:  ED ने सुप्रीम कोर्ट से क्या कहा? कैविएट (Caveat) क्या होता है?

11:46 AM
मार्च 22, 2024

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भी हिरासत में लिया गया

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी को भी हिरासत में ले लिया गया है. इससे पहले आतिशी ने कहा था कि ED की कस्टडी में केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा है.

aap workers protest
तस्वीर साभार: इंडिया टुडे

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को भी हिरासत में लिया गया है.

11:17 AM
मार्च 22, 2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया गया

सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कई AAP समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है. जिसमें AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर धारा 144 लागू की गई है.

11:05 AM
मार्च 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक अर्जी स्वीकर कर ली है

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी. कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है. जस्टिस खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की तीन जजों वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

गिरफ्तारी के तुरंत बाद 21 मार्च की रात को अरविंद केजरीवाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था. अब इस मामले में आज सुनवाई होगी.

10:56 AM
मार्च 22, 2024

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में कब पेश किया जाएगा?

दिन के लगभग 2:30 बजे अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश किया जाएगा. ED की टीम केजरीवाल को स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश करेगी. ED केजरीवाल के हिरासत की मांग कर सकती है.

10:10 AM
मार्च 22, 2024

"केजरीवाल के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा" आप नेता का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या अरविंद केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया है? उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के परिवार से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होने आरोप लगाया है कि दिल्ली के CM के परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.

गोपाल राय ने कहा है कि केजरीवाल के परिवार के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. उनके परिवार से अभी कोई संपर्क नहीं हो रहा है और केजरीवाल के माता-पिता की तबीयत भी ठीक नहीं है. उन्होंने पूछा है कि किस कानून के तहत उन्हें CM के परिवार से मिलने से रोका जा रहा है.

8:48 AM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ITO मेट्रो बंद कराया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कहने पर ITO मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. 22 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ITO Metro Station को बंद रखा जाएगा.

ITO के पास से ट्रैफिक जाम की भी खबरें आ रहीं हैं. ITO के पास दिनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी का मुख्य कार्यालय है.

8:41 AM
मार्च 22, 2024

AAP दफ्तर के पास बढ़ाई गई सुरक्षा, रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पहुंची 3 बसें

 रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ 3 बसें आम आदमी पार्टी के ऑफिस की ओर रवाना हुई है.

AAP Office Security
तस्वीर साभार: इंडिया टुडे
8:35 AM
मार्च 22, 2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली के ITO पर भारी ट्रैफिक जाम की खबर आ रही है. DDU मार्ग के पास आम आदमी पार्टी के ऑफिस के तरफ जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. इस कारण से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है.

8:23 AM
मार्च 22, 2024

अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार से मुलाकात करेंगे. उन्होंने केजरीवाल के परिवार से फोन पर बात की है. राहुल केजरीवाल को कानूनी मदद देने के बारे में बात करेंगे.

arvind kejriwal arrested by ed
अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. (तस्वीर साभार: ANI)

इस खबर को विस्तार में पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई