मॉस्को के पास एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी हुई है. आरआईए समाचार एजेंसी ने कहा कि कम से कम तीन लोगों ने क्रॉकस सिटी हॉल में गोलीबारी की. घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
22 मार्च 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें
आज यानी 22 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.केजरीवाल को आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ED पूछताछ के लिए उनकेहिरासत की मांग करेगी. आज Supreme Court में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई होसकती है. ED की टीम 21 मार्च की शाम को केजरीवाल के घर पहुंची थी. उन्हें कथितLiquor Policy Scam के मामले में 10वां समन सौंपा गया और 2 घंटे तक पूछताछ की गई.
